छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय कला मंच में किया गया

 

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय कला मंच में किया गया . प्रथम पाली में माँ कर्मा की पूजा अर्चना करके कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो गांधी चौक स्थित मां कर्मा मंदिर से वार्ड भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहूँचा. खेल कूद का कार्यक्रम हुआ .कुर्सी दौड़ प्रथम दीदी, द्वितीय शांति बालिका वर्ग प्रथम मोनिका, द्वितीय का मनी, बालक वर्ग प्रथम तनिश, द्वितीय टीकेश , बिन्दी लगाओ में उसी साहू प्रथम रही . मटका फोड़ प्रथम कंचन द्वितीय ओमेश्ववरी ‌. जलेबी दौड़ में प्रथम जितेंद्र द्वितीय वैभव, सेक्टर दौड़ प्रथम सरस्वती द्वितीय किरण, पुरुष सेक्टर दौड़ प्रथम ओम साहू द्वितीय हीरालाल.द्वितीय पाली में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.मुख्य अतिथि शीबू नायर न . प . अध्यक्ष थे. अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, विशेष अतिथि तोरण लाल साहू सलाहकार, राम जतन भारद्वाज, सोहद्रा ठाकुर पार्षद थे.तोरण लाल साहू ने सामाजिक संगठन के विषय में अपनी विचार रखे कहा प्रति माह बैठक किया जाना है जिससे सामाजिक रीति रिवाज की जानकारी मिलता है . मिलन समारोह से छुपी हुई प्रतिभा को मौका मिलता है . एक दूसरे के कार्य एवं विचार को सीखने का अवसर मिलता है.युवराज साहू ने कहा तहसील साहू संघ के द्वारा 5 अप्रैल को तहसील स्तरीय माँ कर्मा महोत्सव एवं नि :शुल्क सामुहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है, आप सब को तन मन धन से सहयोग करना है,परिक्षेत्रीय अध्यक्ष छन्नू साहू ने स्वागत भाषण दिया . मंच संचालन रेखू राम साहू ने किया.आभार व्यक्त राजकुमार साहू ने किया.दामिनी साहू ने सामाजिक कार्य में सभी महिलाओं को आना है, जिससे हम सब लोग सामाजिक नियमावली से अवगत होगें . बच्चों को उच्च शिक्षा एवं संस्कारवान बनाये . महिलाओं के लिए 17 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है . आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है .शीबू नायर ने कहा साहू समाज एक संगठित एवं शिक्षित समाज है . साहू समाज से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है . वार्ड वासीयों की मांग है कला मंच का नया निर्माण किया जाना है . उसको जल्द ही पूरा करूगा .सांस्कृतिक कार्यक्रम लीना, जासमीन , आरती, खिलेश्वरी, रेणुका, पूजा, का मनी, वीणा, सुमन, टुकेश्वरी, लक्ष्मी, कंचन, प्रेरणा, ने छत्तीसगढ़ी गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी, आयोजन में घना राम, संगीता साहू,रेवती साहू,रेखा साहू,पूर्णिमा साहू, लिलेश्वरी साहू, किशन साहू, दौपती साहू, खिलाने साहू, कृपाराम, शिवबती, रिनेश्वरी, गायत्री, राधिका, नीरा, ललिता, तुलसी, रमेश्वर, आनन्द, विष्णु, कपिल, भागवत, धनीराम, रुप सिह, ओम, हेमंत, चन्द शेखर, गंगोत्री, मीना, दशमत, रामेश्वरी, गोपाल, विमल, बलराम, लता, प्रकाश, सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे.

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button