पुरानाबाजार विकास एवं संघर्ष समिति की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने पुराना बाजार इंजीनियर के साथ दौरा किया
नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने 8 माह से कोंडे रोड़ पर पड़े मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ करवाया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा:- पुराना बाजार विकास व संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कल दिनांक 24/6/2024 को जिसमें संरक्षक रमेश मित्तल, रवि जायसवाल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी से मुलाकात कर पुराना बाजार की विभिन्न मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया गया कि नगरपालिका स्तर की हमारी जो भी मांगे हैं जिसमें पुराना बाजार में थोक सब्जी मंडी, पुराना बाजार बस स्टैंड के पास शौचालय निर्माण, फ़िल्टर पानी हेतु पाइप की व्यवस्था,कोंडे रोड़ पर मलबा सफाई, नालियों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था जैसी मांगो को गम्भीरता से अतिशीघ्र पूरा करे। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष ने स्वयं कल सुबह इंजीनियर को साथ में लेकर पुराना बाजार आकर अवलोकन करने का आश्वासन दिया गया व कल से ही मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया।
समिति को दिये गए आश्वासन के तहत नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर आज सुबह 8 बजे इंजीनियर को साथ में लेकर पुराना बाजार पहुंचे शौचालय निर्माण स्थल का मुआयना कर इंजीनियर को इस्टीमेट बनाने एवं फिल्टर पाइप लाइन हेतु कितना पाइप लगेगा उसे नपाई करने का निर्देश दिए एवं बताये की कुछ ही देर में मलबा हटाने के लिए जेसीबी व ट्रेक्टर आ जायेगा।