छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
पुराना बाजार में आज दंतेश्वरी मंदिर में होगी पहली देव मड़ाई, कल ग्राम खल्लारी में

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ आज दिन सोमवार को दल्लीराजहरा के पुराना बाजार में माई दंतेश्वरी की देव मड़ई होगी जहां सत्रह गांवो से देवी देवताओं के बैगा लोग डांग लेकर पहुचेंगे ।
प्रतिवर्ष दीपावली के बाद रविवार को पहली मड़ाई ग्राम ठेमा बुजुर्ग दंतेश्वरी माता की मड़ाई होती है उसके एक सप्ताह बाद सोमवार को पुराना बाजार की मड़ाई होते आ रही है मड़ाई में आस पास के सभी ग्रामीण भाई बहने बड़े ही उत्साह से आते हैं। कल दिन मंगलवार को ग्राम खल्लारी में होगी मड़ाई।