छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

होली का त्यौहार प्रेम भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाए,आप सभी की सुविधा के लिए हेल्प नम्बर जारी किए गए हैं -सुनील तिर्की

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहराहोली का त्यौहार आपसी सौहार्द, सदभाव प्रेम व भाईचारा का त्योहार है होली का त्यौहार आप पूरे शान्ति से एवं कानून के दायरे में ही मनाए होली में शराब पीकर, तीन सवारी वाहन ना चलाये गाली गलौज ना करें चेहरे पर डरावने मुखोटे का बिल्कुल भी उपयोग ना करें।

राजहरा पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा व नगर निरीक्षक सुनील तिर्की ने कहा कि आप शहर में शांति पूर्वक होली का त्योहार मना पाए उसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है हर चौक चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है एवं चार चार पेट्रोलिंग वाहन की अतिरिक्त लगाई गई है सभी डियूटी पॉइंट व पेट्रोलिंग के हेल्प नम्बर सार्वजनिक किया गया है अगर कोई भी किसी भी प्रकार का हुड़दंग या अन्य कोई भी समस्या हो तो आप अपने नजदीकी पॉइंट पर फोन कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button