छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल कांग्रेस से अध्यक्ष पद के हो सकते है सशक्त प्रत्याशी।

पार्टी अगर मुझे अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाती है तो दल्लीराजहरा में पार्टी का कब्जा कायम रखूंगा - रवि जायसवाल

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ दल्लीराजहरा नगर पालिका चुनाव में  अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी से रवि जायसवाल ने प्रत्याशी बनाये जाने की दावेदारी प्रस्तुत की है l वार्ड क्रमांक 18 निवासी रवि जायसवाल ने अपना आवेदन सौपा है l आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय सदस्य है एवं पार्टी द्वारा मुझे वार्ड नं 18 से प्रथम बार पार्षद का टिकट प्रदान किया तो मैने उस वार्ड से जीत हासिल कर पार्टी के भरोसे पर खरा उतरा था उसके बाद नगरपालिका उपाध्यक्ष के लिए मुझे प्रत्याशी बनाया गया उस समय पार्टी के पास बहुमत नहीं होते हुए भी पार्टी के वरिष्ठ जनों के सहयोग से उपाध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर पूरे पांच साल जनता की सेवा की है।
रवि जायसवाल ने बताया कि मैने अपना राजनीतिक जीवन छात्र संघ से प्रारंभ किया मे शासकीय नेमीचंद महाविद्यालय का छात्र संघ का अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का कार्यकर्ता के रूप में निरंतर पार्टी के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रवि जायसवाल ने पार्टी के कार्यक्रमो के साथ साथ नगर हित के हर आंदोलन में प्रमुखता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है वे युवा एकता संगठन रहते हुए ब्लड बैंक पुस्तिका निकाली जिससे ब्लड के लिए किसी को भटकना ना पड़े इसके अलावा रेलवे लाईन से प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं उनको मुवावजा के आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही नगर के ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा संगठन राजहरा परिवहन संघ की जायज मांगो को पूरा करने के लिए लगातार आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल होकर मांगो को पूरा कराया गया नगर के हर सामाजिक संगठनों में लगातार सक्रिय रहकर उनकी जायज मांगो को पूरा करवाया गया।

रवि जायसवाल ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे निश्चित ही विजय श्री प्राप्त कर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ लोगो को साथ में रखकर ही कार्य करूँगा एवं नगर के विकास के लिए सभी व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं श्रमिक संगठनों को साथ लेकर नगर के विकास की हर मांगो को पूरा कर नगर का चहुमुंखी विकास कराकर आम जनता के विश्वास को कायम रखूंगा ओर पार्टी का विस्तार कर आगामी लोकसभा एवं विधानसभा में बहुमत दिलाने का प्रयास करूंगा ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button