प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ में श्रीकृष्ण श्री राधे की चैतन्य झांकी भी सजाई गई।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञानांजलि भवन के तत्वावधान में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ में श्रीकृष्ण श्री राधे की चैतन्य झांकी भी सजाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्घबोधन में दल्लीराजहरा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य आत्माओं में विकारों और बुराईयों का बोलबाला है और यही रक्षाबंधन ही जो कि ईश्वरीय परमात्म स्नेह , प्रेम ,शक्ति का बंधन है इस परमात्म ईश्वरीय रक्षा सूत्र को बंधवाने से ही मानव जीवन में सुख ,शांति, शक्ति की प्राप्ति होती है और उस परमात्मा निराकार शिव से परमात्म लाँइट और माँइट आत्माओं में आती है जिससे मनुष्यों के विकार और बुराई नष्ट होते हैं पूर्णिमा बहिनजी ने सभी को रक्षा सूत्र भी बांधा ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू थे और अन्य अतिथि गण वार्ड नं. 22 के पार्षद सुरेश जायसवाल वार्ड नं. 23 के पार्षद प्रदीप बगा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र बेहरा ,भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष गीता मरकाम ,आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल टी.आर.राना डे सर ,पत्रकार जीवन लाल साहू , विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव एवं जालम सिंह मरकाम मौजूद थे
विशेष नोट — 22 अगस्त दिन शुक्रवार से
प्रातः काल 8 से 9
संध्या — 7- 30 बजे से 8- 30
इस बीच राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है इसके लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं