छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बालोद पहुंचे जहां नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने उनसे मुलाकात कर दल्लीराजहरा नगर में मूलभूत कार्यो को पूर्ण करने 7 सूत्रीय मांगो पर चर्चा कर ज्ञापन सौपा

7 सूत्रीय मांगों में जल आवर्धन, केंद्रीय विद्यालय,डामरीकरण, डेम की सफाई,100 बिस्तर अस्पताल, झरन मंदिर के जलकुंड की सफाई,पैलेट प्लांट में स्थानिय बेरोजगारों को काम है।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ दल्लीराजहरा / प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बालोद पहुंचे जहां नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने उनसे मुलाकात कर दल्लीराजहरा नगर में मूलभूत कार्यो को पूर्ण करने 7 सूत्रीय मांगो पर चर्चा कर ज्ञापन सौपकर उनसे अनुरोध किया है कि उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अनुदान राशि स्वीकृति हेतु संबंधित विभाग को पहल करने की कार्यवाही हेतु आदेशित करने की कृपा करेंगे।

शिबू नायर ने अपने ज्ञापन में बताया कि लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा नगर की जनता के सर्वगीण विकास हेतु और नगर को आदर्श नगर स्थापित करने की दिशा में निम्नलिखित मांगो को पूर्ण करने नगर की बेहतर भविष्य के अत्ति आवश्यक है।

1. जल आर्यधन योजना के अंतर्गत अधूरे कार्य से रोड खोदकर छोड़ दिया गया है जिसे पूर्ण करने की कृपा करेंगें।

2. नगर में गिरते शिक्षा स्तर को सुधार करने केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करने की कृपा करेंगे। क्योकि नगर में केन्द्रीय कर्मचारियों की संख्या अधिक है।

3. पुराना बाजार वीर नारायण सिंह चौक से अंतिम छोर तक रोड डामरीकरण एवं टाउनशीप के समस्त जर्जर रोड का डामरीकरण कार्य करने की कृपा करेंगें।

4. डेम साइड फाइंस से पट चुका है जिसकी सफाई अति आवश्यक है ताकि जल संग्रहण हो और जल स्तर को सुधारा जा सके एवं उसका सौदंर्गीकरण किया जा सकें।

5. 50 बिस्तर शासकीय अस्पताल का जल्द ही 100 बिस्तर शासकीय अस्पताल के क्षमता के रूप में परिवर्तित किया जाए एवं प्रसुति शास्त्रीय हड्‌डी रोग विशेयज्ञ की नियुक्ति करने की कृपा करेंगें।

6. झरण मंदिर का जलकुण्ड सफाई एवं सौदंर्गीकरण के लिये अनुदान राशि स्वीकृत करने की कृपा करेंगें।

7. बीएसपी द्वारा निर्मित पायलेट प्लांट में स्थानीय बेरोजगार युवको को नियुक्त करने की कृपा करेंगें।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button