छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

मानव संसाधन विभाग लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक खान के कर कमलो से सिटीजन क्लब राजहरा में किया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ मानव संसाधन विभाग लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक खान के कर कमलो से सिटीजन क्लब राजहरा में किया गया । यह खेल प्रशिक्षण शिविर दिनांक 22 मई 2025 से दिनांक 10 जून 25 तक चलेगा ।

प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य दल्ली राजहरा एवं आसपास के क्षेत्र के 10 से 17 वर्ष के प्रतिभाशाली क्रीडा प्रेमी खिलाड़ियों की प्रतिभा का उन्नयन राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के माध्यम से कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना होता है । इस वर्ष इस शिविर में 12 खेलो को शामिल किया गया है ।इसमें क्रिकेट फुटबॉल शतरंज वॉलीबॉल जूडो कराटे बॉक्सिंग वेट लिफ्टिंग पावरलिफ्टिंग बैडमिंटन टेबल टेनिस और तीरंदाजी के सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे । इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको में श्री बालमुकुंद सिंह श्री सुदर्शन कुमार सिंह सुश्री दामिनी सिंह सुश्री तेजेश्वरी साहू श्री कृष्णमूर्ति सुश्री अनीता शिंदे सुश्री तामिन साहू श्री कुशाल रजक प्रमुख रूप से हैं जिन्होंने पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्रीडा प्रतिभा से राज और देश का नाम रोशन किया है ।अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि श्री आर बी गहरवार ने खिलाड़ियों को उनके आगामी खेल जीवन में सफलता के लिए शुभकामना दी साथ ही साथ बीएसपी द्वारा विभिन्न खेलों के आयोजन में दिए जा रहे सहयोग की बातें बताई। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश महाप्रबंधक राजहरा खान ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मानव संसाधन विभाग की प्रशंसा कर खेल प्रेमियों को शुभकामना दी एवं प्रशिक्षण का लाभ लेकर आगे राजहरा राज्य एवम देश का नाम रोशन करने उत्साहित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मानव संसाधन विभाग की ओर से प्रबंधक श्री गिरीश मढरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रस्तावना के साथ-साथ आयोजन में सहयोग के लिए मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 से प्रारंभ हुई इस खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा लगातार सफलतापूर्वक किया जा रहा है । खेल आयोजन समिति के प्रमुख सलाहकार सदस्य श्री एस के व्यास ने अपने उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा विभिन्न खेलों के आयोजन में दिए जा रहे हैं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया एवं उन्हें विभिन्न खेलों से जुड़े हुए समिति /क्लब की वस्तु स्थिति एवं उनकी आवश्यकता परेशानियां से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारीगणों में श्री विपिन कुमार महाप्रबंधक दलली खान श्री अरुण कुमार महाप्रबंधक महामाया दुलकी कलवार श्री एन के साहू महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं सेवाएं श्री अतुल कॉलेश श्री रमेश हेडाऊ सहायक महाप्रबंधक नगर प्रशासन श्री नितेश छतरी सहायक महाप्रबंधक सचिवालय एवम श्री लखन लाल चौधरी श्री तिलक मानकर श्री श्रीनिवासुलू सहित सभी यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रतीश मिश्रा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने किया । कार्यक्रम का सफल आयोजन मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अधिकारी गण सहायक प्रबंधक श्री के शशांक राव,श्री आनंद कुमार एवम अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री संतराम साहू श्री घनश्याम पारकर तथा सहयोगी श्री हरकराम श्री भोजराम एवं महेश कुमार के सहयोग से हुआ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button