छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
बकलीटोला में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के विदाई समारोह के अवसर पर न्यौता भोज का आयोजन

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।गुरुवार को शास. प्राथ. शाला बकलीटोला में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के विदाई समारोह के अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री टी. आर. सहारे, सहायक शिक्षिका श्रीमती निशा ठावर एवं सहायक शिक्षक श्री विजय कुमार गौर के सहयोग से शाला के छात्र – छात्राओं के लिए विशेष न्यौता भोज का आयोजन किया गया। न्यौता भोज के दौरान घाले पनीर, मुनगा, आलू, बैंगन, खीर, पूड़ी, भजिया, मिठाई, पापड़ एवं सलाद बच्चों को परोसा गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ललित भूआर्य ग्राम पटेल-श्री प्यारी लाल कोलियारे, ग्राम अध्यड़ी श्री रोहित कुमार देवांगन, एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री रिश्खीराम पटेल, संकुल केन्द्र धुरुवाटाला के संकुल समन्वयक श्री टी. आर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।