छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ बीएसपी प्रबंधन के द्वारा माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिको के जीवन के साथ किया जा रहा हैं खिलवाड़ माइंस क्षेत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिको को चिकित्सा सुविधा कराने को लेकर स्थानीय शहीद हॉस्पिटल एवम ज्योति हॉस्पिटल के साथ अनुबंध किया गया था किन्तु पिछले आठ नौ माह से उक्त चिकित्सा संसाधनों का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उक्त संसाधनों द्वारा उक्त ठेका श्रमिको की चिकित्सा सुविधा बंद कर दिया गया हैं । बीएसपी प्रबंधन की इस तरह की ठेका श्रमिको की सुविधा के साथ अनदेखी प्रबंधन द्वारा श्रमिको का शोषण किया जाना सदैव अनुचित हैं बीएसपी प्रबंधन द्वारा माइंस क्षेत्र में कार्यरत ठेका श्रमिको के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं ।

दल्ली राजहरा में स्थित एक मात्र बीएसपी अस्पताल भी रिफर सेंटर बन कर रहा गया हैं ऐसे में किसी घटना दुर्घटना में आपात कालीन चिकित्सा की अभाव में अपने जीवन से हाथ धोना पड़ सकता हैं ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने पूर्व में भी माइंस क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको के शोषण के शिकायत श्रममंत्री श्री लखन लाल देवांगन से को गई थी ।स्थानीय श्रम अधिकारी कानों में रूई डाल कर बैठे हुए हैं चिकित्सा सुविधाएं बंद होने की शिकायत जल्द ही स्थानीय कांकेर लोकसभा सांसद श्री भोजराज नाग श्रम विभाग एवं इस्पात मंत्री से किया जाएगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button