छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के मशरूका सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम बरामद।

चोरी की वारदात में शातिर चोर सहित 01 अपचारी बालक गिरफ्तार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के मशरूका सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम बरामद ।
चोरी की वारदात में शातिर चोर सहित 01 अपचारी बालक गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से नगदी, सोने, चांदी के जेवरात सहित कुल जुमला 8 लाख 84 हजार रूपये बरामद घटना में प्रयुक्त लोहे का राड व गैती जप्त।

03 सूने मकान में चोरो ने होली त्यौहार के रात्रि बनाये थे निशाना।

आरोपी द्वारा पूर्व में बूढा पारा के एक सूने मकान मे किया था चोरी ।

/

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि होली त्यौहार के दूसरे दिन दिनांक 15.03.2025 को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 02 शिक्षक नगर बालोद में रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा 03 मकानो में घुस कर घर में रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले गया है कि सूचना पर एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद श्री रविशकर पाण्डेय के द्वारा घटना स्थल पहुचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उक्त चोरी के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। साथ हि घटना स्थल में डाग स्क्वाड को बुलाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में 1.अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस 2.अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस 3.अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, श्री एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री रवि शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में चोरी के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबध्ं में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने दो संदिग्ध लोगो की जानकारी प्राप्त हुई जिसे टीम द्वारा चिन्हांकित किया गया जो नीरज धु्रवे के रूप में हुआ। आरोपी नीरज अपने कथन में बताया कि दिनांक 14/15.03.2025 की दरम्यिानी रात्री वह अपने नाबालिक मित्र के साथ शिक्षक नगर बालोद में गया और 03 सूने मकान में बाहर से गेट पर ताला लगा हुआ देख दोनो चोरी करने गैती, लोहे का राड से ताले को तोड कर घर में रखे सामान सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले गये। आरोपी नीरज धु्रवे पूर्व में बुढापारा के एक सूने मकान में भी चोरी करना कबूल किया है बालोद शहर में और भी कई चोरी की घटना में शामिल है इसकी जांच की जा रही है आरोपी की पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी का नामः- 1. नीरज धु्रवे उर्फ टू पिता का नाम चतुर सिंह धु्रवे उम्र 26 वर्ष पता रोशन नगर वार्ड क्र 20 बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) 2. विधि से संघर्षरत बालक।
जप्त मशरूका-
1. अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस में चोर का प्रयास जप्ती गैती,लोहे का राड।
2. अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस में 01 तोला सोने का गुलबंद,चांदी का पायल,बिछिया,नगदी रकम कुल जुमला 1 लाख 72 हजार।
3. अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस में 01 नग सोने का चैन, 01 सोना का गुलबंद,01 सोना का मांग टिका ,01 नग सोने का टाप्स, एक नग कान का, चांदी का करधन ,पायल चैन, कुल जुमला 8 लाख 84 हजार।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में विशेष भूमिकाः-
थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रविशंकर पाण्डेय, स0उ0नि धरम भूआर्य,सउनि पुनित वर्मा, बिहारी धु्रव, प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव,आरक्षक संजय सोनी, मोहन कोकिला, बनवाली साहू।
सायबर सेल -प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, आरक्षक भोप सिंह साहू, विपिन गुप्ता ,राहुल मनहरे, आकाश सोनी,पूरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button