हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्लीराजहरा के द्वारा ग्राम पथराटोला शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा के द्वारा ग्राम पथराटोला शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा थे l कार्यक्रम को प्रारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद अतिथियों का परिचय एवं स्वागत हुआl
दल्लीराजहरा मे जन सेवा का एक दूसरा नाम हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति है l जहां दल्ली राजहरा के 09 सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और जरूरतमंद की सेवा के लिए संस्था बनाई गई है l इस संस्था के माध्यम से इन लोगों ने समाज में विभिन्न रूपों में मदद करते हैं l जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन दिए गए l
सरकार की ओर से इन बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म तो मिल जाता है लेकिन जूता मोजा नहीं मिल पाता इसको पूरा करने के लिए इन लोगों ने अपनी ओर से सहयोग किए हैं l आज प्राथमिक शाला पथरा टोला की 62 बच्चे एवं पूर्व माध्यमिक शाला 46 बच्चे कुल 109 बच्चों को शैक्षणिक सामान दिया गया l
सेवा समिति में हैं l
संस्था का सलाहकार श्री रोहित साहू श्री मिलाप कुर्रे अध्यक्ष जीवनलाल साहू उपाध्यक्ष बच्चीतर सिंह संधू सचिव भोजराम साहू सह सचिव सूश्री ममता नेताम कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू के अलावा संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता जिसमें विकास कुमार गजभिए , सुरेंद्र कुमार एवं किशोर कुमार कराडे l
कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही l
श्रीमती रंजना ठाकुर ( प्राथमिक शाला प्रधान पाठीका ) श्रीमती उषा शर्मा (पूर्व माध्यमिक कन्या शाला से हेड मास्टर ) श्रीमती एस० पुरी श्रीमती अनिता- ठाकुर, स्मृति मिश्रा, श्री प्रमोद कुमार साहू, श्रीमती दीना बाई नायक, श्रीमती रामती बाई ग्राम पंचायत पथराटोला की सचिव श्रीमती चंद्रकला रावटे एंव सरपंच श्रीमती सुनिता रावटे की गरिमामय उपस्थिति रही l सभी बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखने को मिला ।
अंत में श्रीमती अनिता ( शिक्षिका ) ने सेवा समिति के सभी सदस्यगणों को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिये एवं आभार व्यक्त किये l