छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

धर्मांतरण,मंदिरों पर हमले,गौ तस्करी रोकने,अवैध प्रार्थना सभाओं को बंद करने की मांग को लेकर कल हीरापुर के ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद संगठन का 29 जुलाई को पदयात्रा।

हीरापुर से सदरमार्ग बालोद होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँच सौपेंगे मांग पत्र जिला कलेक्टर से मिलकर करेंगे मांगो पर चर्चा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

धर्मांतरण,मंदिरों पर हमले,गौ तस्करी रोकने,अवैध प्रार्थना सभाओं को बंद करने की मांग को लेकर कल हीरापुर के ग्रामीण व विश्व हिंदू परिषद संगठन का 29 जुलाई को पदयात्रा

हीरापुर से सदरमार्ग बालोद होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँच सौपेंगे मांग पत्र जिला कलेक्टर से मिलकर करेंगे मांगो पर चर्चा
कल स्थानीय प्रशासन को देंगे पदयात्रा की सूचना

बालोद :- बालोद जिला के आसपास व जिले के कई ब्लाकों में नगर व गांव में अवैध प्रार्थना सभाओ,ईसाई मिशनरियों के कुछ लोगो के द्वारा धर्मांतरण हेतु गैरकानूनी कार्य करने,बढ़ते गौ तस्करी,हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ व देवी प्रतिमाओं को तोड़ने के मामले को लेकर जिले के अंदर हिंदू धर्म समाज काफा आक्रोशित है। प्रशासन के पास लगातार अपनी मांगों व विषयो को उठाने के बाद भी जायज कदम नही उठाने से नाराज ग्राम हीरापुर के ग्रामीण व हिंदू समाज को लेकर लंबे समय से कार्य कर रहे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति संगठन के कार्यकर्ता 29 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे से हीरापुर से पैदल यात्रा कर बालोद शहर में प्रवेश करेंगे इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे वही विहिप संगठन के बड़े पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे । ग्राम हीरापुर के अध्यक्ष ग्राम विकास समिति हेमंत साहू. कुशल ठाकुर. रमेश निषाद. हेमराज साहू.खिलावन निषाद. शंतानु निषाद. कुबेर निषाद.परमानंद साहू.बिहारी यादव.कुंजलाल साहू .संतराम साहू ने बताया कि बालोद जिला के हीरापुर गांव सहित अन्य स्थानों पर ईसाई मिशनरियों व कुछ धर्मांतरित हिंदू जो अपने आप को ईसाई धर्म के प्रति विश्वासी बताते है। इनके द्वारा गांव में लंबे समय से अपने घरों मे एकत्र होकर अन्य बाहर से लोगो को बुलाकर प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदू विरोधी कार्य किये जा रहे है। हिंदूओ को प्रलोभन व अन्य विषयों पर बरगलाकर सनातन धर्म से तोड़ने का काम किया जा रहा है। जिससे गांव स्तर पर ऐसे लोगो की कार्यप्रणाली से भारी आक्रोश व्याप्त है। पूर्व में भी इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत किया गया था बावजूद उचित कार्यवाही नही किया गया है। गांव के कुछ धर्मांतरित लोग वर्तमान में भी हिंदू धर्म विरोधी गलत कार्य करके गांव में अशांति का वातावरण बना रहे है।
बालोद जिले के अंदर लगातार हिंदुओ के मंदिरों पर तोड़फोड़,देव प्रतिमाओं को खंडित करने सहित गौ-तस्करी के बढ़ते मामले से सनातन धर्म समाज संगठन व आमजनता काफी नाराज है।
शांतप्रिय आमजनता के बीच मे कुछ ईसाई पास्टर व धर्मविरोधी मानसिकता से काम करने वाले लोग लगातार वैमनस्यता फैलाने,आपस मे फुट डालने व लड़ाने का काम कर रहे है।गौ तस्कर खुलेआम गौ तस्करी कर रहे है। इसलिए अपने धर्म समाज की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराने पैदल यात्रा करेंगे
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,राज सोनी,अजय अग्रवाल,पोषण बनपेला,नीलेश श्रीवास्तव,उमेश सेन,मोनू सोनवानी,कमल बजाज,प्रदीप मिनपाल,मातृशक्ति संयोजिका सत्या साहू,पूजा जैन,संगीता शर्मा,सेवन साहू,ममता यदु,बोधन भट्ट,योगिता साहू,शंकर साहू,जितेंद्र साहड़ा,देवेंद्र साहू,कैलाश साहू ने भी पैदल यात्रा को विहिप संगठन के समर्थन की बात कही व कहा कि हम सभी लोग हीरापुर के सनातनी परिवारों की मांगों के साथ खड़े है। व जिला प्रशासन को हमारी मांगो पर त्वरित कार्यवाही करना चाहिए।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button