छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

एक नाबालिक सहित 03 आरोपीयों को गुरूर पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

01. ट्राली चोरी करने वाले आरोपीयो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही।
02. एक नाबालिक सहित 03 आरोपीयों को गुरूर पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा।
03. 02 नग ट्रॉली सहित चोरी में प्रयुक्त 01 ट्रेक्टर , 01 पीकप वाहन, गैस कटर , 01 गैस सिलेन्डर, 02 आक्सीजन सिलेन्डर को किया जप्त।

गुरुर/ प्रार्थी खिलेश्वर साहू पिता यशवंत साहू उम्र 38 साल पता कुलिया थाना गुरूर जिला बालोद ने थाना गुरूर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05-06/07/2025 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के ट्रेक्टर की ट्राली को अज्ञात चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्तव में टीम बनाकर चोरी हुए ट्राली एवं अज्ञात चोर की पता तलाश हेतू टीम गठित किया गया। पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दो व्यक्ति ईशांत साहू एवं अपचारी बालक को ग्राम भरदा में संदेह के आधार पर थाना गुरूर लाकर पुछताछ किया गया जिनके द्वारा ग्राम अरकार में चोरी के ट्राली को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताये तथा पुछताछ के दौरान बताये कि दिनांक 06/07/2025 के रात्रि में अपचारी बालक के घर के ट्रेक्टर से आकर ग्राम कुलिया में तालाब किनारे खड़े किये ट्राली को टोचन करके पुरूर के रास्ते धमतरी बाय पास होते हुए ग्राम सांकरा के पास आरोपी राजेश बांधे से मिलकर चोरी किये ट्राली को ग्राम भोथली थाना अर्जुनी जिला धमतरी के गौठान पर ले जाकर राकेश बांधे के कहे अनुसार खड़ी किया था, जिसे आरोपी राजेश बांधे द्वारा अपने साथी पवन कुमार ध्रुव के साथ मिलकर ट्राली का कांटकर कबाड़ में बेचने के नियत से ट्राली डाला को कांट लिया था जिसे आरोपी ईशांत साहू के निशानदेही पर जप्त किया गया तथा आरोपी राजेश बांधे एवं पवन कुमार ध्रुव के द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग गैस कटर, 01 गैस सिलेन्डर एवं 02 आक्सीजन सिलेन्डर को जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन अनुसार ग्राम अरकार थाना सनौद से चोरी किये नीले रंग के ट्राली को ग्राम हथौद से जप्त किया गया तथा घटना में उपयोग किये पीकप एवं ट्रेक्टर को ग्राम परसोदा एवं ग्राम अंगारी से बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगण 01. इंशात साहू पिता ध्रुव कुमार साहू उम्र 20 साल पता अंगारी थाना व जिला बालोद 02. राजेश बांधे पिता विष्णु प्रसाद बांधे उम्र 38 साल पता वार्ड क्र. 09 मकेश्वकर वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी 03. पवन ध्रुव पिता जेठूराम धु्रव उम्र 37 साल पता जालमपुर गौरा चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफास एक्का , थाना प्रभारी गुरूर श्री सुनील तिर्की, सउनि0 हरखराम बघेल, प्रधान आरक्षक 298 राकेश साहू ,आरक्षक क्रमांक 612, दिनेश नेताम, आरक्षक क्रमांक 177 पितांबर निषाद, आरक्षक 844 संजय साहू, आरक्षक 435 गिवेन्द्र नेताम, आर0 क्र0 50 पुलेश कटेन्द्र एवं समस्त थाना गुरूर स्टाप एवं सायबर टीम सउनि0 धरम भुआर्य , प्रधान आरक्षक 1636 भुनेश्वर मरकाम , आरक्षक क्र0 563 भोपसिंह साहू, आर0 क्र0 323 राहुल मनहरे, आर0 क्र0 507 आकाश सोनी , आर0 क्र0 31 विपिन गुप्ता , आर0 क्रं0 202 संदीप यादव का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीगण का नाम:-
1. ईशांत साहू पिता ध्रुव कुमार साहू उम्र 20 साल पता अंगारी थाना व जिला बालोद
2. राजेश बांधे पिता विष्णु प्रसाद बांधे उम्र 38 साल पता वार्ड क्र. 09 मकेश्वर वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी
3. पवन ध्रुव पिता जेठूराम धु्रव उम्र 37 साल पता जालमपुर गौरा चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी
4. विधी संघर्षरत बालक

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button