भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर कर शिबू नायर ने विश्वास मत जीता
भाजपा के पार्षदों व भाजपा के मंडल अध्यक्ष की सारी रणनीति हुई फेल

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। भाजपा के पार्षदों के द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर के खिलाफ पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव के लिये जिलाधीश महोदय को आवेदन दिया गया था जिस पर ज़िलाधीश के आदेशानुसार आज पीठासीन अधिकारी व एसडीएम श्री सुरेश साहू ने अविश्वास प्रस्ताव पर संवैधानिक कार्यवाही नगर पालिका के भवन में सुबह 11 बजे प्रारंभ की जिसका परिणाम लगभग 12.30 बजे घोषित किया गया दल्लीराजहरा नगरपालिका में कुल 27 पार्षद है जिसमें 2 पार्षद वार्ड नं 8 के स्वप्निल तिवारी एवं वार्ड नं 23 की प्रमिला नायक अनुपस्थित रहे कुल 25 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें कांग्रेस को 11 मत, भाजपा को 11 मत प्राप्त हुए 3 मत निरस्त हो गए इस प्रकार शिबू नायर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
इस अविश्वास प्रस्ताव में 100% उपस्थिति रहने पर भाजपा को शिबू नायर को पद से हटाने के लिए 18 मत एवं अपनी कुर्सी बचाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर को 10 मतो की आवश्यकता थी लेकिन आज कुल 25 पार्षदों की उपस्थिति में भाजपा को जहाँ शिबू नायर को हटाने के लिए 17 मतो की आवश्यकता थी वहीं अपनी कुर्सी बचाने के लिए शिबू नायर को 9 मतो की आवश्यकता जबकि उन्होंने 11 लोगों का विश्वास हासिल कर अपने पद को सुरक्षित किया वही भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इसी कार्यकाल के दौरान भाजपा के पास बहुमत होते हुए भी सत्ता गवा दी थी भाजपा के पार्षदों ने उस समय पाला बदल लिया था ऐसा दल्लीराजहरा नगरपालिका में बीते 15 सालों से होता आ रहा है आज फिर इतिहास दोहराया गया भाजपा के पास कुल 14 मत थे लेकिन मिले सिर्फ 11 मत फिर क्रास वोटिंग हो गई ओर भाजपा की राज्य में सरकार होने के बाद भी इनके रणनीतिकारो की सारे दांव पेंच फेल हो गये ।