विविध ख़बरेंछत्तीसगढ़दल्लीराजहरा

भाजपा युवा नेता अनिकेत देशलहरे और यश गंजीर ने युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का शहीद वीर नारायण चौक पुराना बाजार में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ भाजपा युवा नेता अनिकेत देशलहरे और यश गंजीर ने युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर शहीद वीर नारायण चौक पुराना बाजार में
प्रदेश प्रवक्ता,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व छाया विधायक श्री देवलाल ठाकुर के जन्मदिन पर सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने केक कटवाकर धूम धाम से
जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के अनिकेत देशलहरे
यश गंजीर, जतिन वानखेड़े, राजू खान
मोनू श्रीवास्तव, मोहित प्रहलाद, सोनू साहू, राम शर्मा
विशाल विश्वकर्मा, जीतू साहू, कमलेश गुहा, मोंटी साहू
और अन्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button