महाप्रबंधक श्री सी.श्रीकांत के पदोन्नति होने पर राजहरा खदान समूह के द्वारा दी गई हार्दिक बधाई

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक सी श्रीकांत जो कि दल्ली राजहरा में महाप्रबंधक इंचार्ज राजहरा के पद पर कार्यरत थे l उनका मुख्य महाप्रबंधक के तौर पर पदोन्नति हुई है अब वे मुख्य महाप्रबंधक फ्लक्स के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत नंदनी माइंस ,हीरी माइंस और कुटेश्वर माइंस के प्रभारी रहेंगे l महाप्रबंधक सी श्रीकांत के पदोन्नति होने पर मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार राजहरा खदान समूह ने कहा है कि एक अच्छे कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं लेकिन खुशी की बात यह है कि वह पदोन्नति होकर भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत अन्य स्थान पर जा रहे हैं l परंतु हमे पूरा विश्वास है कि जिस तरह उन्होंने दल्ली राजहरा खदान समूह को उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ उच्च उत्पादन का आयरन ओर दिलाने में बड़ी मेहनत और तन्मयता के साथ लगे थे l इस तरह उन खदानों में भी काम करेंगे जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम सेल में उच्च उत्पादकता के रूप में दर्ज होगा l
महाप्रबंधक सी श्रीकांत के पदोन्नति होने पर राजहरा खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवाल के द्वारा उन्हें बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l साथ ही अन्य अधिकारी पी एम शिरपुरकर ,मयाराम ठाकुर , बीपिन कुमार अरुण कुमार ,यस आर बास्के , मनोज कुमार , आनंद भैया , डॉक्टर एम डहरवाल , जीएस पालीनिवल राय इमानुएल एवं ऑफिसर एसोसिएशन की ओर उपाध्यक्ष खदान नितेश छत्री एवं जोनल प्रतिनिधि अमित कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी ।