छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

माइंस के गाड़ियों से उड़ने वाले धूल से परेशान होकर वार्ड नं 10 के निवासियों द्वारा बीएसपी सड़क पर किया गया चक्काजाम।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा – महामाया माइंस, दुलकी माइंस एवं कलवर माइंस द्वारा सुबह से शाम तक लगातार करीब 300 से ऊपर गाड़ियों का आवाजाही वार्ड 10 के किनारे रोड से होकर माइंस बंकर से होते हुए लगातार गाड़ियों के चलने से माइंस का लाल धूल उड़कर पूरे वार्ड में फैल जाता है जिसके काम घर का छत , वार्ड के कुएं, और घरों के बाहर अत्यधिक धूल उड़ने से वार्डवासी परेशान है।जिसके कारण वार्ड वासियों द्वारा चक्का जाम किया गया, चक्का जाम के समय गुस्साए वार्ड वासियों को समझाने के लिए बीएसपी के अधिकारी , लेबर ऑफिसर, और तीनों माइंस के सुपर वाइजर आकर आश्वसन दिया गया कि, रोड में निरंतर पानी डलवाते रहेंगे और रोड को गिला रखेंगे जिससे धूल की समस्या दूर हो सके।

इस तरह गुस्साए वार्ड वासियों को आश्वासन दिया गया। जिस पर वार्ड वासी और राहुल शर्मा के द्वारा कहा गया अगर गाड़ियों के चलने से वार्ड वासियों को दोबारा धूल से परेशानियों का सामना हुआ तो हमारा एक ही हथियार है चक्का जाम करना। और दूसरी बार यह बड़ी जनसंख्या में चक्काजाम किया जाएगा । और 24 घंटे से अधिक गाड़ियों का आवाजाही को रोक दिया जाएगा।उसके बाद जो भी नुकसान होगा उसका जवाबदारी स्वयं बीएसपी प्रबंधक का होगा।
राहुल शर्मा ने ये भी कहा कि तीनों माइंस के धूल से ग्रसित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे। जिससे धूल से होने वाले बीमारी जैसे अस्थमा, दमा, एलर्जी माइंस से निकलने वाला हानिकारिक धूल जो नाक से होते हुए श्वास नली के जरिए शरीर के अंदर जाता है।
जिससे लोगों को बच्चों एवं बूढों व वार्ड वासियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है।जिससे लोगों एक तरह से स्वास्थ्य बीमारी से सुलझना पड़ सकता है।
इन सारी समस्या को देखते हुए वार्ड 10 के बेरोजगार युवाओं को माइंस के अंदर रोजगार प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर वार्ड के सभी महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्ति चक्का जाम करने पर अपना समर्थन दिया।
राहुल शर्मा अशोक साहु एमन साहु अकाश संजु अयान रंजित यादव आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button