माइंस में ठेका प्रथा बंद हो एवं श्रमिकों का अति शीघ्र विभागीकरण हो – कमलजीत सिंह मान (महा सचिव एटक)

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सचिव एटक कमल जीत सिंह मान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दल्ली राजहरा के अंदर रेगुलर और ठेका श्रमिकों की मांग के लिए हमारा संयुक्त खदान मजदूर संघ ने कई उपलब्धियां हासिल की है l वर्तमान में ठेका श्रमिकों के लिए श्रमिक संगठनों से मिलकर ठेका स्पेशल भत्ता एवं मेडिकल सुविधा प्रदान की गई है l जिसमें मजदूरों एवं उनके परिवारों की भविष्य बेहतर हो सके l भविष्य में उनकी बेहतर स्थिति के लिए यूनियन के द्वारा और लड़ाई जाएगी l जिसमें प्रमुख होगा माइंस के अंदर ठेका प्रथा बंद हो एवं श्रमिकों का विभागीय करण अति शीघ्र हो l
श्रमिक संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक ) द्वारा श्रमिक दिवस मनाया गया l जिसमें प्रातः 8 बजे यूनियन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। संध्या 5:00 बजे यूनियन के साथियों द्वारा हजारों की संख्या में बाइक रैली निक ली गई l जिसमें साथियों के द्वारा इंकलाब_ जिंदाबाद, मजदूर एकता _जिंदाबाद लड़ेंगे तो_ जीतेंगे ,दुनिया के मजदूर- एक हो l जैसे नारों से पूरे दल्ली राजहरा गूंज उठा l रैली राजहरा के प्रमुख मार्गो से होते हुए जैन भवन चौक में आम सभा में तब्दील हो गई। जहां पर सभी ट्रेड यूनियन के नेताओं को आमंत्रित किया गया था जनमुक्ति मोर्चा के सचिव बसंत रावटे , इंटक के अध्यक्ष तिलक मानकर ,भारतीय मजदूर संघ के मुस्ताक अहमद और एटक के पदाधिकारी मंच पर आसीन रहे l कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा सचिव कमलजीत सिंह मान कामरेड तोरण लाल साहू ने आम सभा को संबोधित किया l कामरेड कमल जीत sih मान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यूनियन दल्ली राजहरा के अंदर रेगुलर और ठेका श्रमिकों की मांग को लेकर अनेक उपलब्धि हासिल की है ठेका मजदूरों को राजहरा खदानों में सर्वप्रथम विभागीय करन एवं नियमित करण करना यूनियन की प्राथमिकता है l वर्तमान में ठेका श्रमिकों के लिए अन्य श्रमिक संगठनों से मिलकर ठेका श्रमिकों के लिए स्पेशल भत्ता एवं मेडिकल सुविधा प्रदान की गई है l जिसमें मजदूरों एवं उनके परिवारों का भविष्य बेहतर बनेगा इनके सुरक्षित भविष्य के लिए अभी और कई लड़ाई जाएगी l श्रमिक दिवस अमर रहे के नारे के साथ सभा गूंजती रही l अन्य यूनियन के पदाधिकारी बसंत रावटे , मुस्ताक अहमद और तिलक मानकर ने सभा को संबोधित किया और श्रमिक दिवस क्यों मनाते हैं और इसके मनाने के पीछे क्या कारण है l यह अपने साथियों को बताया और कहा बीएसपी कर्मचारियों के साथ ठेका श्रमिक भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है l लेकिन उनके हक और आवाज को सदा ही दबा दिया जाता है मजदूरों की शोषण आम बात हो गई है l मजदूरों को ठेकेदार से अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ रहा है l मजदूरों का सभी तरफ शोषण हो रहा है जैसे-जैसे समय बदलाता जा रहा है l मजदूरों के हक और अधिकार पर डाका पड़ना बढ़ते जा रहा है l सरकार भी मजदूरों के अधिकार के खिलाफ पुराने श्रम कानून को बदलकर मिल मालिकों और खदान मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए नए श्रम कानून ला रहा है l जो पूरी तरह मजदूरों के शोषण का समर्थन करता है l जिसके तहत आप हड़ताल नहीं कर सकते हैं l आप किसी चीज का मांग के लिए मालिकों के ऊपर दबाव नहीं बना सकते हैं जैसे कई मामले हैं l
इसके लिए रेगुलर कर्मचारी और ठेका श्रमिक को एक होकर प्रयास करना पड़ेगा और एक साथ प्रबंधन के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। एकता में बल है और प्रबंधन भी हमारी एकता के सामने झुकेगा l कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने भी सभा को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में सभी यूनियन को एक जूटता के साथ मिलकर ठेका श्रमिकों और रेगुलर कर्मचारी के अधिकार के लिए लड़ने की समय आ गई है l मुस्ताक अहमद ने कहा की खाली हो रहे बीएसपी क्वार्टरों को प्राइवेट सेक्टर के बजाय ठेका श्रमिकों के लिए आवंटित किया जाए l