
*एटक कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव*
नवभारत news 24 /दल्लीराजहरा/रमेश मित्तल । संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्लीराजहरा ने 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ अपने यूनियन कार्यालय में मनाया, जिसमें सैकड़ों नियमित एवं ठेका कर्मचारियों ने भाग लिया। यूनियन के महासचिव कमलजीत सिंह मान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उपस्थित कर्मचारियों ने ‘स्वतंत्रता दिवस अमर रहे’, ‘भारत माता की जय’, ‘वीर शहीद अमर रहे’ आदि नारों से आसमान गूंजा दिया। इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दानसिंह चंद्राकर, संगठन सचिव तोरण लाल साहू, कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कुलदीप सिंह ,पवन गंगबोईर, राम मीणा, दानी राम साहू, मन्नालाल पटेल, जीवन लाल साहू, उमेश पटेल, विवेक दत्ता, हंस कुमार, राम निवास केवट, राजकिशोर मोहंती, बलदेव साहू, आकाश कुमार, वेंकट, आर बी सिंह , शिव प्रसाद साहू , आर सुंदर ,शेख चांद, शेखर कावले ,रामाधीन ,राजेंद्र गंजीर , सुहेल हैदर ,नवीन साहू, रियाज ,संजय , सिप्पी , जालम, भगतराम ,आनंद , सागर ,लोकेश पटेल ,मनोज कुमार ,विजय शर्मा, शीतल कुमार, मीनू ,नवीन कुमार, सफर अली ,दीपक हरपाल , मिलुराम ,विमल , दानूराम ,नेमीचंद, देव लाल ,संतराम , सुरजीत , रेमेंद्र, भूपेंद्र , महेश चेतन ,मंगलू ,सत्येंद्र, हुबलाल ,माधव ,राकेश शर्मा, कौशल साहू , तपस साहू, आदि उपस्थित थे।*