अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

मोबाईल में फ्री फायर खेलते समय चाकू से किया वार,चौकी कंवर थाना गुरूर पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षक में लेकर भेजा गया संप्रेक्षण गृह।

रमेश मित्तल संपादक नवभारत news 24 छ ग

दिनांक 12/08/ 2025:- मोबाईल में फ्री फायर खेलते समय चाकू से किया वार,चौकी कंवर थाना गुरूर पुलिस ने विधि से संघर्ष रत बालक को अभिरक्षक में लेकर भेजा गया संप्रेक्षण गृह

बालोद/गुरुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.08.2025 को आहत् (नबालिक) के बड़े भाई ने चौकी कंवर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम पेरपार पंचायत भवन के सामने दिनांक 09.08.2025 को आहत् (नबालिक ) एवं विधि से संघर्षरत बालक रात्रि 10.15 बजे अपने-अपने मोबाईल में फी फायर खेल रहे थे कि हंसने की बात को लेकर मामूली विवाद होने से विधि से संघर्षरत् बालक ने अपने जेब से चाकू निकाल कर आहत् (नबालिक) के दाहिना पेट के पसली के पास मारकर गंभीर चोंट पहुँचाया है जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल धमतरी लेकर गये वहाँ से रिफर करने पर शंकराचार्य अस्पताल रायपुर में भर्ती कराकर ईलाज करा रहे है कि रिपोर्ट पर चौकी कंवर थाना गुरूर में अपराध धारा 296,351 (3) . 109 बी. एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया और विवेचना दौरान विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा अपराध करना कबूल करने व उसे घटना में प्रयुक्त आलाजरब चाकू को जप्त कर बाल संप्रेशन गृह दुर्ग भेजा गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय् श्री योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनी फॉस एक्का के पर्यवेक्षण में चौकी कंवर द्वारा प्रकरण के विधि से संघर्षरत् बालक को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
कारवाही में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक सुनील तिर्की, चौकी प्रभारी सहा0 उप निरीक्षक लता तिवारी प्र0आर0 412 नरेन्द्र रजक, प्र0आर0 107 ईश्वर चन्द्राकर ,आर0 466 राजेन्द्र साहू, आर0 85 सुनील बघेल, आर0 132 देवेन्द्र भण्डारी की विशेष भुमिका रही ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button