छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने रवि जायसवाल एवं समस्त कांग्रेसी पार्षदों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की करी अपील।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने रवि जायसवाल एवं समस्त कांग्रेसी पार्षदों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की करी अपील

दल्लीराजहरा ,युवा कांग्रेस दल्ली राजहरा के अध्यक्ष परितोष हंसपाल ने नगर के समस्त प्रबुद्धजनों से आग्रह किया है कि सबसे पहले कल दिनांक 11/02/2025 को अपना सारा काम व्यवस्थित कर मतदान अवश्य करें ।
इसके बाद उन्होंने नगरवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि नगर पालिका चुनाव के प्रचार प्रसार का दौर थम चुका है , अब कुछ ही घंटों के बाद जनता को अपने नगर के आगामी 5 वर्षों हेतु विकास कार्य करवाए जाने बाबत अपने मुख्या का चयन करना है , ऐसे में बहुत आवश्यक है कि नगरवासी समस्त प्रत्याशियों की तुलना अवश्य करें ।
जहां एक ओर एक पार्टी के पैराशूट लैंडिंग वाले प्रत्याशी द्वारा अपार धन संपत्ति खर्च किया जा रहा है , ये वही व्यक्ति है जो आजतक नगर हित के लिए हुए हजारों आंदोलन में कभी उपस्थिति प्रदान करने की बजाय अपनी मासिक 1 लाख की वेतन वाली नौकरी पर जाना बेहतर समझा ।
नगरवासी जब पट्टे , सड़क , केंद्रीय विद्यालय , पेयजल , विद्युत , 100 बिस्तर अस्पताल के लिए लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे थे , ये पैराशूट लैंडिंग वाले प्रत्याशी न सिर्फ अनुपस्थित रहे बल्कि भूख हड़ताल में बैठे लोगों से कभी उनका कुशलक्षेम जानने का इन्हें वक्त नहीं मिला और आज सत्ता के लोभ में वे जनहितैषी बने फिर रहे हैं ।

वहीं एक ओर प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल हैं जिनके द्वारा बिजली , जमीन के पट्टे , बायपास सड़क , केंद्रीय विद्यालय , 100 बिस्तर अस्पताल , व्यापारी संघ हो या परिवहन संघ , सभी के मांगों के लिए हुए हड़तालों में सक्रियता से अपनी सहभागिता निभाए ।

मैं आप समस्त नगरवासियों से यह आग्रह करना चाहता हु , कि इन चीजों का आंकलन कर , ये सोच समझ कर मतदान करें कि जिस व्यक्ति को आप अपना अति बहुमूल्य मत दे रहे हैं , क्या वह 5 वर्ष साम दाम दंड भेद कर अधिकारियों से , ऊपर बैठे नेताओं से नगर विकास हेतु सौगात लाने में सक्षम है ?
क्या प्रत्याशी के द्वारा आज तक नगर विकास , नगर हित , व्यापारियों के हित के लिए लड़ाई लड़ी ?

जिसने आज तक नहीं लड़ी वो निश्चित ही आगे भी खड़ा नहीं होगा तथा खर्च हो रहे अपार धन संपत्ति को तीन गुना अधिक वसूलने के लक्ष्य से कार्य करेगा और
जो आज तक जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ कर आज प्रथम नागरिक का पद हासिल करने के काबिल बना है , वो अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास हेतु एक विशन के साथ बेहतर नगर के स्थापना की परिकल्पना को साकार करने में सफल होगा ।

आवश्यकता है बस आप समस्त नगरवासियों के साथ और आशीर्वाद की ।
आप सभी नगरवासी एकजुट हो कर कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल एवं समस्त वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशियों का साथ दें , उन्हें प्रचंड मतों से विजयी बनाएं और एक बेहतर नगर के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करें ।

विनीत
परितोष हंसपाल
अध्यक्ष
युवा कांग्रेस
दल्ली राजहरा

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button