अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार । आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल हार्नेट को किया गया जप्त । आरोपी द्वारा स्पोटर्स बाईक चलाने की शौक को पूरा करने दिया था चोरी को अंजाम

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।विवरण :- दिनांक 23.02.2024 को प्रार्थी विनोश कोशी निवासी वार्ड क्र० 8 टाउनशीप राजहरा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.02.2024 से 17.02.2024 के दरम्यानी रात मोटर सायलक क्रमांक होण्डा हार्नेट सीजी 19 बीएन 1094 कीमती 50000 रूपये को घर के सामने से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क0 57 / 2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एस. आर. भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की एवं स्टाप के द्वारा चोरी हुए मोटर सायकल की पता तलाश विवेचना के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला उक्त मोटर सायकल राजहरा टाउन में वार्ड क्र0 13 निवासी सुभम चौधरी द्वारा चलाते देखा गया है कि उक्त सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही सुभम चौधरी पिता स्व0 बच्चु सिंह उम्र 24 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 13 लोडिंग क्वाटर राजहरा का पता तलाश किया गया जो अपने सकुनत पर मिला जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से तथा फैशनेबल स्पोटर्स मोटर सायकल चलाने की शौक को पूरा करने लिए दिनांक घटना समय को उक्त मोटर सायकल होण्डा हार्नेट सीजी 19 बीएन 1094 को प्रार्थी के घर के सामने से चोरी कर अपने घर में रखना स्वीकार किया एवं उक्त चोरी गये मोटर सायकल को आरोपी के घर से बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर दिनांक 04.03.2024 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

उक्त प्रकरण संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की, सउनि सूरज साहू, आरक्षक शेल अली, मनोज साहू, छन्नू बंजारे, सुरेन्द्र देशमुख, चुरेन्द्र कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी :- सुभम चौधरी पिता स्व0 बच्चु सिंह उम्र 24 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 13 लोडिंग क्वाटर राजहरा

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button