छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रवि जायसवाल का लगातार धुआंदार जनसंर्क , जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्ली राजहरा / नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है , जिसमें लगातार उन्हें जनता का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा है , आज श्री रवि जायसवाल द्वारा वार्ड 03 में पार्षद अजय बघेल , प्रभारी तंज़िला खान , वार्ड क्रमांक 09 में पार्षद श्रुति यादव , प्रभारी ममता पांडे , वार्ड 04 में पार्षद ईश्वर राव प्रभारी जेबा कुरैशी की उपस्थिति में जनसंपर्क किया , जहां सभी वार्डों में कांग्रेस के पार्षद एवं अध्यक्ष पद हेतु स्वयं रवि जायसवाल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की ।
जनता के द्वारा भी सभी प्रत्याशियों को मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन ।
जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बम्बेश्वर , रत्ती राम कोसमा , संतोष पांडेय , काशी निषाद , बी एस एन मूर्ति , प्रमोद तिवारी , स्वप्निल तिवारी , दीपक सिंह , संगीता नायर , परितोष हंसपाल , भरत देवांगन , अयान अहमद , मुरली पटेल , रेजिन अब्राहम ,जावेद खान , जसविंदर गिल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button