राजनांदगांव में मेघा आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन करते हुए बोले देश में तेजी से ग्रोथ कर रही हैं डारेक्ट सेलिंग बिजनेस कम्पनी :- वेदप्रकाश ओझा कोहिनूर स्टार IMC
2007 में प्रारंभ हुई थी IMC (इंटरनेशनल मार्केटिंग कम्पनी)

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा /राजनांदगांव/ छतीसगढ़ के संस्कार धानी नगरी राजनांदगांव की पवित्र भूमि पर IMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का मेघा आयुर्वेदिक केंद्र का 12 मार्च को श्री वेदप्रकाश ओझा जी के करकमलों से यह उद्घाटन होना था इसके पूर्व समस्त छतीसगढ़ के लीडरों को LTS समारोह (प्रोडक्ट, प्लान) संबोधित करना था।
श्री वेदप्रकाश ओझा जी जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां लगभग दोपहर 1 बजे 200 से भी ज्यादा IMC के पुरूष व महिला तिरंगे झंडे व IMC के झंडे के साथ बैंडबाजे के साथ भव्य स्वागत करते हुए होटल से कार्यक्रम स्थल मिनीमाता स्थल तक पैदल लेकर आई जिसने भी यह दृश्य देखा वो जिज्ञासा का शिकार होकर सभा स्थल तक पहुंचा।
सर्वप्रथम जैसे ही वेदप्रकाश ओझा जी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सभी ने फूल माला, गुलदस्ते व खुले फूलों से भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें कोहिनूर स्टार वेदप्रकाश ओझा के साथ साथ छतीसगढ़ के चेयरमैन स्टार मिस्टर प्रीतम सिन्हा, चमन गौतम, रमेश मित्तल, खिलावन हिरवानी, राकेश कुमार साहू व अन्य चेयरमैन मँच पर उपस्थित थे सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तुरंत राष्ट्रगान हुआ उसके पश्चात imc का स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर छतीसगढ़ अंचल से लगभग 500 लोग कार्यक्रम में शिरकत किये जो अलग अलग जिलों से आए हुए थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम इस imc कम्पनी के जनक फाउंडर संस्थापक श्री अशोक भाटिया जी व कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येन भाटिया जी की कुशलता से 7 अप्रैल 2007 को प्रारंभ हुई कम्पनी मात्र 2 प्रोडक्ट लेकर प्रारंभ हुई और आज लगभग 450+ प्रोडक्ट कम्पनी निर्माण कर रही हैं इनके स्वागत में जोरदार ताली बजाकर स्वागत कराकर वेदप्रकाश ओझा ने बताया कि में भी आज से 10 साल पहले मेरा घर बमुश्किल चलता था ट्रेन के सफर के दौरान मुझे imc मिली में इसी का हो गया आज में इसी कम्पनी के बदौलत इस कम्पनी के टॉप लेवल कोहिनूर स्टार पर हु में रहने वाला बिहार का हु कभी घर के खर्चे के लिए मोहताज था आज बिहार राज्य के टेक्स पेअर जमा करने में में टॉप टेन के अंदर सबसे बड़ी राशि जमा कर रहा हूँ आज पूरे देश भर में मेरी लगभग 25 लाख लोगों की टीम बन गई हैं अगर आप लोग पूरी शिद्दत से imc के इस बिजनेस को हर घर imc पहुचाने का लक्ष्य बना लेते हो तो इस सभा में बैठा हर लीडर अगले साल तक चेयरमैन स्टार होगा ओर जो आज चेयरमैन है सभी क्राउन प्रेसिडेंट तो निश्चित ही होंगे ओर भी उन्होंने बिजनेस के कई टिप्स दिए उन्होंने बताया कि देश मे तेजी से ग्रोथ करने वाली कोई इंडस्ट्रीज है तो आज डारेक्ट सेलिंग कम्पनी है यह लोगों के लिए बहुत बड़ा बिजनेस के लिए सुनहरा प्लेटफॉर्म है आज जो भी लोग इसकी अनदेखी कर रहे है उनकी आने वाली पीढ़ी पश्चाताप करेगी अतः आपके पास अभी भी मौका है आप इसमें जॉइन करके लाखो रुपये महीने का कमा सकते है वही बिना लागत के लाखो लोगो को रोजगार प्रदान कर सकते है।
संध्या लगभग 4 से 5 बजे के बीच श्री वेदप्रकाश ओझा जी व imc के लीडरों के साथ उन्होंने IMC के मेघा आयुर्वेदिक केंद्र का फीता काटकर उद्धघाटन किया उस समय टी डी ऑनर के पूरा परिवार के साथ साथ सभी चेयरमैन व लगभग 500 लीडर उपस्थित थे।
वेद प्रकाश ओझा के मार्गदर्शन में, नेटवर्क मार्केटिंग सेक्टर ने नए आयाम स्थापित किए हैं और अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किए हैं। वेद प्रकाश ओझा, जिन्होंने लाखों युवाओं को प्रेरित किया है, केवल आर्थिक विकास की दिशा में ही नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक विकास की दिशा में भी काम कर रहे है।
“ वो कहते हैं ना कि दुनिया मैं कुछ ऐसे जिद्दी लोग भी होते हैं जिन्हें लोग पहले तो बहुत नकारते है उसके बाद यही जिद्दी लोग दूसरों की प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं।
आज मैं आप सभी को जिस व्यक्ति के विषय में बताने जा रहा हूं वह भी इन्हीं जिद्दी लोगों में से एक है, जिन्होंने अपने सपनों को साकार करने के उद्देश्य से, अपने घर का तक त्याग कर दिया। आप सभी से निवेदन है की इन महान सफल व्यक्ति की जीवनी को आप गूगल पर शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इनकी जीवनी से जरूर प्रभावित होंगे और अपने सपनों की ओर, और अधिक तीव्र गति से गतिमान होंगे। दोस्तों मैं जिस जिद्दी व्यक्ति के विषय में बात कर रहा हूं उनका नाम है- मिस्टर वेद प्रकाश ओझा
जी हां दोस्तों, मिस्टर वेद प्रकाश ओझा जी, जो कि बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार से संबंधित थे परंतु आज वर्तमान में आईएमसी कंपनी के कोहिनूर लेवल पर हैं और कई लाखों की इनकम प्रतिमाह कमा रहे हैं,
सवाल यह आता है कि एक मध्यम वर्गीय परिवार का व्यक्ति आज आईएमसी के कोहिनूर लेवल तक कैसे पहुंचा और कैसे कई लाखों की इनकम कमा रहा है? सिर्फ ओर सिर्फ जुनून काम के प्रति पूरा लगाव जो पहले था आज भी वही जनून वहीं जोश वही मेहनत है वर्तमान में मिस्टर वेद प्रकाश ओझा जी की लाइफ और इनकम क्या है? कोई बता ही नहीं सकता है ??