छत्तीसगढ़बालोद

राजबाड़ा के 58 वे वर्ष में रामधुनी उत्सव समिति के समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए

रामधुनी उत्सव समिति का 58 वर्ष में पहली बार कोई सांसद शामिल हुए

नवभारत न्यूज़ 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। पुराना बाजार के वार्ड नं 18 में आज से 58 वर्ष पहले रामधुनी उत्सव समिति का गठन किया गया था प्रतिवर्ष 14 अगस्त से रामधुनी प्रारंभ होकर 15 अगस्त की शाम तक 24 घंटे की रामसत्ता यहां होती आ रही है हर बार उदघाटन समारोह में अतिथि बनाये जाते थे जिसमें लगातार नगर के कई वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक एवं कई नगर के प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते रहे है व इस मंच का कायाकल्प भी लगातार सभी ने किया है लेकिन पहली बार यहाँ समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानिय कांकेर लोकसभा के सांसद को बुलाया गया था 57 वर्षों में आज तक कोई भी सांसद इस रामसत्ता के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ था लेकिन पहली बार 58 वे वर्ष में इस कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिनका रामधुनी उत्सव समिति के अध्यक्ष कांति लाल बघेल, भुनेश्वर निर्मलकर, मनीराम चंद्राकर, संतोष साहू, रिखीराम साहू,पवन धनकर  नवयुवक समिति से शेखर करपे, अश्विनी रावटे, संजीव निर्मलकर ,महिला समिति से हमीदा बेगम, फिरनतीन साहू,पुष्पा बाई बघेल, जुगमत साहू, कु भारती साहू, कु योगिता देवदास, कु शीतल व अन्य सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी के साथ मंचस्थ सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े व रमेश मित्तल का जोरदार स्वागत किया गया  इस अभूत पूर्व स्वागत से  सांसद महोदय अभिभूत हो गए व उन्होंने इसके 60 वे वर्ष में आने की घोषणा कर दी

सांसद मोहन मंडावी ने अपने उद्बोधन में लगातार 1 घंटे तक लगातार रामसत्ता की चौपाई सुनाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया उन्होंने किसी भी प्रकार का राजनीतिक भाषण नही दिया उन्होंने समिति के सदस्यों से वादा किया कि 60 वे वर्ष में अवश्य ही आऊंगा अगर आप सब का आशीर्वाद मिला तो 2024 के चुनाव के बाद दुबारा सांसद बना तो निश्चित ही इस दल्लीराजहरा को दिल्ली जैसी सुविधाएं दिलाने का प्रयास करूंगा वही इस रामधुनी समिति की जो भी मांगे हैं उसे अवश्य ही पूरा करने का प्रयास करूंगा

रामधुनी उत्सव समिति के अध्यक्ष कांतिलाल बघेल ने मांग पत्र सौपा एवं सांसद महोदय अपने व्यस्त समय में यहां पधारे उसके लिए उन्होंने आभार व धन्यवाद प्रदान किया

कार्यक्रम में सांसद मोहन मंडावी को रामधुनी उत्सव समिति के द्वारा शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

सांसद मोहन मंडावी के करकमलों से समिति के द्वारा  सचिव अशोक श्रीवास एवं संचालक हेमशंकर साहू को मोमेंटो देकर उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित कराया गया

समिति के कार्यक्रम के पश्चात सांसद मोहन मंडावी व समिति के पदाधिकारीयो के साथ साथ कई भाजपा नेता जिसमें प्रमुख रूप से राकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष सुमित जैन मनन गुप्ता नीलेश श्रीवास्तव शंकर साहू  समाजिक कार्यकर्ता व प्रदेश सचिव वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स व भाजपा नेता रमेश मित्तल के निवास में स्वल्पाहार ग्रहण किया तत्पश्चात सभी लोग वहा से रवाना हुए

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button