राजहरा पुलिस ने चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
01. राजहरा पुलिस ने चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार ।
02. आरोपी के कब्जे से एक लोहे का चाकू किया गया जप्त ।
03. आरोपी कार्तिक नेताम उर्फ कौआ का पूर्व में कई अपराधिक मामला है दर्ज।
दल्लीराजहरा/ मामले का विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 04.07.2025 के प्रार्थी सचिन राजपूत अपने साथी मनीष पिल्लई के साथ वार्ड क्र. 2 में उनके रिश्तेदार प्रमोद उडीया द्वारा फोन कर मिलने हेतू बुलाने पर ये दोनो एक साथ मोटर सायकल में बैठकर वार्ड क्र0 2 कार्तिक उर्फ कौआ के जीजा किशन बहादुर के घर तरफ से जाते समय रास्ते में आरोपी द्वारा रास्ता रोककर तुम लोग कहां के रहने वाला हों इधर कहां जा रहे हो कहर गाली गलौज करने पर उसे गाली देने से मना किया इसी बात को लेकर आवेश में आकर आरोपी ने प्रार्थी एवं उनके साथी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से सचिन को हत्या करने की नियत से प्रहार करने लगा उसी समय प्रार्थी अपने गर्दन को झुका देने से चाकू उनके दाहिने ओठ व दाहिने कोहनी के पास गहरा चोट आया है, मारपीट करते देख मनीष द्वारा छुडाने का प्रयास किया तो उसी चाकू से उसे भी हत्या करने के नियत से उनके पेट के दाहिने तरफ मारकर चोट पहुचाया है, जिससे प्रार्थी के रिपोर्ट पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में , नगर पुलिस अधीक्षक डा0 चित्रा वर्मा एवं थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक रवि शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी कार्तिक नेताम उर्फ कौआ पिता स्व0 गुहाराम नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05, 256 चौंक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को चंद घंटों में पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो घटना करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का चाकू को जप्त किया गया है । आरोपी कार्तिक उर्फ कौआ एक आदतन अपराधी किस्म का है जिसके पूर्व में भी थाना राजहरा में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है ।आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय सहायक उप निरीक्षक कांता धीरेंद्र, आरक्षक छन्नू बंजारे ,योगेन्द्र सिन्हा,खिलावन सिन्हा, झाम सिंह कोमरे, दीपक यादव, सुरेंद्र देशमुख की विशेष भूमिका रही ।