राजहरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।विवरण थाना राजहरा क्षेत्रांतर्गत नाबालिग लड़की के दिनांक 26.07.2023 को लापता होने, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर पता तलाश एवं विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा मुकेश सिंह एवं टीम व सायबर तकनीक के माध्यम से आरोपी के पता तलाश किया जाकर दिनांक 12.09. 2023 को आरोपी धीरज उर्फ सुभम राणे पिता रमेश राणे उम्र 19 वर्ष पता- कोचर वार्ड स्टेशन के पीछे हिंगनघाट थाना हिंगनघाट जिला वर्धा महाराष्ट्र के द्वारा पीड़िता को शादी करने, पत्नि बनाने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने से प्रकरण में धारा 366,376(2) (ड), भादवि, 4.5. (ठ),6 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया,
प्रकरण की विवेचना एवं गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह सउनि विजय जगत, आरक्षक भुनेश्वर यादव, रवि यादव गिरधर साहू एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।