राजहरा व्यापारी संघ की केंद्रीय विद्यालय व 100 बिस्तर अस्पताल की मांगों को पूर्ण करने हेतु जिला प्रशासन ने की आवश्यक कार्यवाही

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि नगर हित की 8 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए विगत दिनों जिला प्रशासन एवं बीएसपी प्रशासन के साथ लगातार दो बैठके हुई प्रथम बैठक 27 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में वे दूसरी बैठक 5 सितम्बर को बीएसपी गेस्ट हाउस में हुई थी जिसमें जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम आर के सोनकर, एवं बीएसपी प्रशासन से मुख्य महाप्रबंधक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे जिसमें सार्थक चर्चा हुई थी उसके पश्चात आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था।
नगर हित की हमारी 8 सूत्रीय मांगों में पूर्व की बैठक में ही मुख्य मांग जिसमें DMF फंड की 50% राशि को दल्लीराजहरा व आस पास खर्च किया जाए एवं प्रत्येक नगरपालिका को 5 करोड़, नगर पंचायत को 3 करोड़ एवं 62 ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपये प्रदान किया जाए को जिलाधीश महोदय ने मंजूर कर लिया था अब हमारी दो मांगो पर अपर कलेक्टर के द्वारा पहल किया गया है जिसमें केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए ग्राम गोटूल मुंडा में जमीन का सर्वे अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा करके जगह चिन्हित किया गया है उसका प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय विद्यालय टीम को भेजा गया है जहां से टीम आकर सर्वे करेगी इससे आने वाले समय में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी वही 1 अप्रैल 2025 से अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय दल्लीराजहरा के बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में प्रारंभ होगी।
दूसरी महत्वपूर्ण मांग 100 बिस्तर अस्पताल के लिए जिला प्रशासन ने मुख्य महाप्रबंधक से बीएसपी अस्पताल की बिल्डिंग को 100 बिस्तर अस्पताल के संचालन के लिए देने के लिए लिखित पत्र लिखकर मांगा गया है जैसे ही बीएसपी प्रशासन के द्वारा यह बिल्डिंग जिला प्रशासन को अस्पताल के संचालन में देने की अनुमति प्रदान करती है तो 100 बिस्तर अस्पताल की सुविधा नगरवासियों को मिलने लगेगी।
वहीं गोविंद वाधवानी ने बताया कि बाकी मांगो के लिए भी हमारी टीम निरन्तर जिला प्रशासन,सांसद महोदय व जिलाध्यक्ष से संवाद बनाये हुए हैं अन्य मांगे भी अतिशीघ्र पूरी होगी।