राजहरा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतु भैय्या पंचतत्व में हुए विलीन।
अंतिम यात्रा में दल्लीराजहरा सहित अन्य जगहों से लोगों का भारी हजूम उमड़ पड़ा।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
रमेश मित्तल संपादक की कलम से भावभीनी श्रद्धांजलि
दल्लीराजहरा/ अत्यंत दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है राजहरा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष, जैन प्रेरणा क्लब राजहरा के अध्यक्ष जैन समाज के वरिष्ठ धर्म प्रेमी, समाज सेवी कुशल नेतृत्वकर्ता प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री शांतिलाल लोढ़ा ( शांतु भैया ) अपनी जीवन यात्रा पूरा कर हम सब नगरवासियों को छोड़ कर प्रभु के चरणों मे गमन कर गए ओर एक चमकता दमकता सितारा हम सब के बीच से अचानक चला गया लेकिन दल्लीराजहरा वासी उन्हें हमेशा अपने दिल में रखेंगे।
शांतिलाल जैन लोढ़ा लगभग 14 साल राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर रहे उनकी कार्यशैली हमेशा लोगों के लिए संघर्ष कर उचित न्याय दिलाना प्राथमिकता में रहा हर किसी के दुख दर्द में शामिल होते रहे व्यापारी संघ के अलावा जैन प्रेरणा क्लब का गठन कर दल्लीराजहरा के लिए सुव्यवस्थित मुक्ति धाम का निर्माण कराया गया सभी समाज के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे राजनीति में वे प्रमुख स्थान रखते थे लेकिन आज वो शांतु भैय्या नाम का सितारा पंचतत्व में विलीन हो गया भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करे एवं इस दुख को सहन करने की शक्ति समस्त लोढ़ा परिवार को प्रदान करे।आप सतीश एवं शैलेश लोढ़ा के पिता थे।