छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रामधुनी उत्सव समिति वार्ड नं 18 के द्वारा निरन्तर 60 वे वर्ष के शुभारंभ में मुख्यअतिथि तोरण लाल साहू ने पूजा अर्चना कर की कार्यक्रम की शुरुआत।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ रामधुनी समिति वार्ड नं 18 राजबाड़ा मंच पुराना बाजार दल्लीराजहरा में यह 60 वा वर्ष है प्रतिवर्ष दो दिन रामसता का कार्यक्रम पिछले 59 वर्षों से निरन्तर चल रहा है सर्वप्रथम शिवदयाल चंद्राकर के द्वारा सन 1965 में दो दिनी रामसता का आयोजन प्रारंभ किया था तबसे लगातार यह आयोजन संपन्न हो रहा है इस आयोजन में पूरी दो पीढ़ी खप गई लेकिन अब, युवाओं, महिलाओं, युवतियों की टीम के द्वारा इस आयोजन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
60 वे वर्ष के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को तीन दिवसीय रखा गया है प्रथम दिन रामायण एव दो दिन 14 व 15 अगस्त को रामसता का आयोजन रखा गया है आज प्रथम दिन भगवान राम दरबार की स्थापना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई प्रथम दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, विशेष अतिथि रमेश मित्तल संरक्षक माँ झरन मैय्या मंदिर समिति एव वार्ड पार्षद श्रीमती अरुणा रामटेके व कार्यक्रम के अध्यक्ष कांति लाल बघेल, उपाध्यक्ष भुनेश्वर निर्मलकर की गरिमामयी उपस्थिति में पूजा पाठ कर शुभारंभ किया गया।
पूजा अर्चना स्थापना के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार फूल गुलदस्ता पहनाकर स्वागत रामधुनी समिति के पदाधिकारियों,महिला समिति के पदाधिकारियों व युवतियों के द्वारा किया गया समिति के पदाधिकारियों के द्वारा मंच से संबंधित नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी को तीन सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।

स्वागत भाषण समिति के उपाध्यक्ष चंद्राकर के द्वारा दिया गया उसके पश्चात विशेष अतिथि रमेश मित्तल ने संबोधित करते हुए बताया कि शिवदयाल चंद्राकर जी ने आज से 60 वर्ष पूर्व राम नाम की महिमा का अलख जगाने घर घर लोगों को जगाने के लिए रामधुनी समिति का गठन कर कार्यक्रम की 1965 में शुरुआत की ओर गर्व की बात है कि यह निरन्तर चलते हुए 60 वे वर्ष में पहुंच चुकी हैं में भी इसी वार्ड का ही निवासी हु ओर निरन्तर में भी इस समिति के में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करता आ रहा हूँ।

अंतिम वक्ता शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू जी ने अपने उदबोधन में कहा कि राम नाम की अलख जो आपके इस वार्ड के पूर्वजों ने जगाई उसे आप लोगों ने 60 वे वर्ष में पहुँचा दिया यह बहुत ही गर्व का विषय है ऐसे ही आप निरन्तर इस कार्यक्रम को भगवान राम की कृपा से प्रतिवर्ष आगे बढ़ाते रहे ओर आने वाली भावी पीढ़ी निश्चित ही 100 वा गोल्डन जुबली वर्ष में आप लोग लेकर जाएंगे यही आशा है आप लोगों की जो 3 प्रमुख मांगे हैं जिसमें प्रथम कार्यक्रम स्थल पर नल कनेक्शन की वो इसी सप्ताह में पूरी कर दी जावेगी दूसरा बचे हुए जगह पर टिन शेड उसे भी आने वाले 2026 के कार्यक्रम के पहले मेरी निधि से पूरा करवा दूंगा तीसरी व अंतिम मांग पूरे मंच पर फर्स्ट फ्लोर के निर्माण की तो हमारे सांसद महोदय कार्यक्रम के समापन में आ रहे है निश्चित ही वे इसे पूरा करेंगे नही तो में अपने कार्यकाल के अंदर इसे पूरा अवश्य ही करवाऊंगा वहीं उन्होंने भाजपा नेता रमेश मित्तल के आग्रह पर माँ दंतेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये की राशि की घोषणा की ओर कहा कि माँ दंतेश्वरी मैय्या के इस पुराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया जायेगा।

कार्यक्रम में रामधुनी समिति के अध्यक्ष कांति लाल बघेल व सचिव अशोक श्रीवास ने नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू,रमेश मित्तल व अरुणा रामटेके को आज के कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की उसके लिए पूरी समिति आप सभी का आभार प्रकट करती है एवं तीन दिवसीय इस आयोजन के 15 अगस्त को संध्या 5 बजे समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग, विशेष अतिथि  चेमन देशमुख, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन साहू,नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी हमारे बीच उपस्थित होंगे जिसमें नगर की जनता से अपील है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवें।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button