सांसद विजय बघेल से मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने मिलकर बीएसपी प्रशासन की नगर विकास में उपेक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की
बालोद जिले के झंडा ध्वजारोहण में मुख्य अतिथि थे सांसद विजय बघेल

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल बालोद जिले में ध्वजारोहन के पश्चात् भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे । वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णाकांत पवार,जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल एवं जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंग व बालोद जिले के भाजपा प्रमुख पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव एवं विभिन्न क्रार्यक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान बैठक में भारतीय जनता पार्टी राजहरा के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने भी दल्लीराजहरा में बीएसपी प्रबंधन द्वारा नगर विकास के कार्यों में लगातार नगर की उपेक्षा के संबंध में बताया की विकास की कार्यों के प्रति बीएसपी प्रबंधन की रूचि शून्य हो गई है । शिक्षा स्वास्थ एवं रोजगार के लिए कोई भी व्यापक प्रयास नहीं किया जा रहा है । नये कार्यो में भी छत्तीसगढ के बाहर से आये हुये क्रर्मचारी को रखा जा रहा है एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को काम पर ना रख सरासर अन्याय किया जा रहा है इस पर सांसद विजय बघेल द्वारा उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही एवं भिलाई निवास में आकर मुलाकात करने को कहा ,इस मुलाकात के अवसर पर भाजपा मडण्ल के महामंत्री महेन्द्र सिंग एवं मदन मैती व किसान मोर्चा के जिला मंत्री शंकर साहू उपस्थित थें।