लौह नगरी की करिश्मा साहू की मेहनत रंग लाई, झूम तराना में मिला ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर का ताज।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा | बचपन से ही नृत्य साधना में रत करिश्मा साहू ने एक बार फिर अपने हुनर से लौह नगरी दल्ली राजहरा एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। केपीएस सरोना द्वारा 11 से 14 अगस्त तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित झूम तराना महोत्सव 2025-26 में करिश्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
करिश्मा ने वेस्टर्न डांस – सीनियर कैटेगरी और सेमिक्लासिकल डांस – सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें “युवा कलाकार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया और साथ ही सबसे बड़ा सम्मान ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
यह पहली बार नहीं है जब करिश्मा ने मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हो। उन्होंने देश भर के विभिन्न राज्यो में कथक, सेमी क्लासिकल, वेस्टर्न जैसे हर नृत्य श्रेणी में पुरस्कार अर्जित किया है। अब तक वह राष्ट्रीय स्तर पर 17 बार प्रथम, 2 बार द्वितीय, राज्य स्तर पर 1 बार प्रथम एवं द्वितीय स्थान के साथ ही 3 बार ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
करिश्मा का कहना है – “डांस मेरे लिए केवल कला नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। जब तक नृत्य है, तब तक ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा।”
करिश्मा की सफलता के पीछे गुरु अनिल तांडी का मार्गदर्शन अहम रहा है। वह योगेश्वर साहू (क्रशिंग प्लांट, राजहरा) और योगमाया साहू की सुपुत्री हैं। प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल से प्राप्त करने के बाद वर्तमान में वह कमला देवी संगीत महाविद्यालय से कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं।
करिश्मा साहू की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गुरुजनों के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।