गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट करने वाले आरोपी को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में गणेश विसर्जन के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है कि कल दिनांक 01.10.2023 को अनावेदक 01 सुर्यकांत भुआर्य उर्फ सुर्या साकिन वार्ड क्र. 05 256 चौक राजहरा, 02 हरप्रीत उर्फ हनी पिता बलवंत राम उम्र 26 साल साकिन राजहरा 256 चौक वार्ड नं. 05, राजहरा ने आम लोगो से वाद विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गया इसके पूर्व भी अनावेदक सदर के द्वारा भी मारपीट कर चुका है कि आवेदक लक्ष्मण दास मानिकपुरी से वाद विवाद मारपीट करने की रिपोर्ट पर अनावेदक सदर के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 294, 506, 323 भादवि कायम किया गया है अनावेदक को प्रतिबंधित करने एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस्तगाशा क्रमांक 79/239/23 धारा 151,107,116 ( 3 ) जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय दल्ली राजहरा में पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में थाना राजहरा के निरीक्षक मुकेश सिंह एवं सउनि सूरज साहू प्र. आर. ईश्वर चन्द्रकार की सराहनीय भूमिका रही।