छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
विजय जैन मित्तल को बनाया गया दुर्ग साभांग का महासचिव

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के बेनर तले बालोद जिले के ब्यूरो चीफ विजय कुमार जैन मित्तल को बनाया गया दुर्ग साभांग का महासचिव। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दुर्ग साभांग के अध्यक्ष गोपी वर्मा ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए 13 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को तत्काल प्रभाव से चार पदों पर नियुक्ति की। जिसमें दुर्ग साभांग के महासचिव पद पर बालोद जिले के पत्रकार विजय कुमार जैन मित्तल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए दुर्ग साभांग का महासचिव पद दिया। इसके अलावा ब्यूरो चीफ विजय कुमार जैन मित्तल को बालोद, मानपुर, मोहला अंबागढ़ चौकी का प्रभारी भी बनाया गया। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दुर्ग साभांग अध्यक्ष गोपी वर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत पाल, सचिव उमेश कोठले, महासचिव विजय जैन मित्तल और कोषाध्यक्ष लोकेश नाग है।