शहीद अस्पताल परिसर में उदयाचल अस्पताल के सौजन्य से खुला आंखों की जांच केंद्र एवं चश्मा घर।
उदयाचल अस्पताल के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष मोदी ने बताया कि अब बालोद जिले को मोतियाबिंद से मुक्त करने लिया गया है संकल्प।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
👉मात्र ₹20 में होगी आंखों की जांच
👉 जांच उपरांत बाजार से आधे दाम पर मिलेगी चश्मा
👉मोतियाबिंद मरीज का होगा निशुल्क ऑपरेशन
👉 मरीज का ऑपरेशन होगा राजनांदगांव के सबसे बड़े आंखों के अस्पताल उदयाचल अस्पताल में
👉 मरीज एवं एक सहयोगी को आने-जाने भोजन एवं रहने की सुविधा रहेगी मुफ्त l
👉आयुष्मान कार्ड की नहीं होगी आवश्यकता 👉तिलोकचंद जैन के करकमलों से हुआ शुभारंभ
दल्लीराजहरा/ लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में उद्यांचल अस्पताल राजनांदगांव एवं शहीद अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में लोगों को मिली सौगात दल्ली राजहरा में आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण आंख जांच कराने एवं इलाज के लिए लोगों को भटकना पड़ता था या अन्य अस्पतालों के माध्यम से साप्ताहिक या 15 दिन में आने वाले डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता था जिसे डॉक्टर के द्वारा फीस के रूप में मन माफिक रकम वसूली की जाती थी जिससे पैसे व समय की बर्बादी होती थी लेकिन अब दल्लीराजहरा में ही आम जनता को आंखों के इलाज की सुविधा उदयाचल एवं शहीद अस्पताल के संयुक्त प्रयास से दल्लीराजहरा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हमेशा प्राप्त होगी l इसके लिए आज समाजसेवी, दानदाता व छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक तिलोकचंद जैन के कर कमलों से शहीद अस्पताल की ओपीडी के बगल में नेत्र जांच व चश्मा घर का शुभारंभ किया गया।
देश की राष्ट्रीय संस्था साइट सेवर प्रभारी-श्री विनेश चोपड़ा ने बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि जिला बालोद को मोतियाबिंद मुक्त करने हेतु साइट सेवर के प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में उदयाचल एवं शहीद अस्पताल के सयुक्त तत्वाधान में दल्लीराजहरा में प्रथम नेत्र जाँच केंद्र एव चश्माघर का शुभारंभ आज हुआ है l आगामी दिनों में बालोद एवं गुंडरदेही में भी नेत्र जांच केंद्र व चश्मा घर का शुभारंभ किया जायेगा इसके लिए राजनांदगांव की नेत्रों की सुपर स्पेशलिस्ट उदयाचल संस्था आगे आई है l अब बालोद जिले को मोतियाबिंद से मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उदयाचल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मोदी जी ने बताया कि दल्लीराजहरा में हमारा पहला नेत्र जांच व चश्मा घर का पहला केंद्र है हम आने वाले समय में बालोद व गुंडरदेही में भी प्रारंभ किया जायेगा l उन्होंने बताया कि मात्र 20/- रुपये में नेत्रों की जांच की जावेगी एवं चश्मा , बाजार मूल्य से आधे रेट पर यहाँ मिलेगा l
मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पांच से ज्यादा मरीज होते है तो राजनांदगांव से हमारी संस्था की गाड़ी आयेगी l मरीज की संख्या एक या दो रहती है तो मरीज एवं सहयोगी को बस से आने-जाने का खर्च दिया जाएगा l जो सभी मरीजो को लेकर जाएगी एवं ऑपरेशन के पश्चात सभी को वापस निशुल्क छोड़ा जायेगा l संस्था की ओर से सभी मरीजों को बर्तन एवं कम्बल गिफ्ट भी प्रदान किया जावेगा। पेशेंट के साथ एक सहयोगी को भोजन रहने की सुविधा निशुल्क रहेगी l
सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि अस्पताल के द्वारा दी जा रही सुविधा इतनी सस्ती है कि सरकार के द्वारा जारी की गई आयुष्मान कार्ड की भी यहां आवश्यकता नहीं पड़ेगी l
आज इस कार्यक्रम में अशोक मोदी (उद्यांचल अस्पताल की कोषाध्यक्ष ) राजेंद्र बाफना (अध्यक्ष उद्यांचल अस्पताल ) उत्तम चंद जी जैन ( संरक्षक ) अतुल रायचा (सचिव ) विनोद रायचा (सदस्य ) दिनेश चोपड़ा साइट सेवर इंचार्ज आए थे l शहीद अस्पताल की ओर से डॉ शैबाल जाना, श्रीमती अल्पना जाना, श्री बिहारी लाल ठाकुर, ज्वेल साह, लैलन कुमार साहू, शैलेश बम्बोड़े, राजाराम बरगद, जनक लाल जी ठाकुर, जनक लाल साहू, शहीद अस्पताल के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ दल्ली राजहरा के नागरिक गण यूनियन के अन्यसाथी उपस्थित थे l