शासकीय आश्रम प्रा.शा धानापुरी में नये शिक्षा सत्र 2025- 26 के प्रथम दिवस 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव सह बैठक का आयोजन गया।जिसमें बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर किया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
शासकीय आश्रम प्राथमिक शाला धानापुरी में नये शिक्षा सत्र 2025- 26 के प्रथम दिवस 16जून को शाला प्रवेश उत्सव सह बैठक का आयोजन गया।जिसमें बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर किया गया एवं गणवेश वितरण किया गया। मध्यान्ह भोजन में खीर पूड़ी परोसा गया।प्रवेश उत्सव में उपस्थित सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को नए सत्र की शुभकामनाओं के साथ मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।बैठक में नये शिक्षा सत्र हेतु शासन द्वारा जारी शालेय कैलेंडर मध्यान्ह भोजन शाला प्रबंधन समिति की नये गठन एक पेड़ मां के नाम बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने पर चर्चा किया गया।इस कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक भरत सिन्हा,शिक्षक नीरज यादव , तुमेन्द्र कुमार साहू,छात्रावास अधीक्षक रूपेश कुमार गौतम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जागेश्वरी कोर्राम, सदस्यगण संवरी ,बाई,नारायणी,अहिल्या,रेखा, आशाराम, गुहलेद राम,आरती ध्रुव,देवकुमारी, बोहरन,ऋषि, हुमन कोवाची एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित हुए।