शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय की छात्राओ कु. दुर्गेश्वरी, कु.प्रीति ने मेरिट सूची स्थान प्राप्त किया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी प्रावीण्य सूची में स्थानीय शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय की 2 छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत एम.ए. चतुर्थ सेमे. 2024 की छात्रा कु. दुर्गेश्वरी ने मेरिट सूची में चौथा एवं हिन्दी विभाग के अंतर्गत एम.ए. चतुर्थ सेमे. की छात्रा कु प्रीति ने दसवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। दोनों छात्राओं की इस उपल्बधि पर संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार व्ही. सहित अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सिंह, अन्य प्राध्यापकों में डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. ए. जॉन, डॉ. एस. स्वामी, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, श्री राजेश ठाकुर, श्रीमती यामिनी देवी, डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्री दिनेश माखीजा, डॉ. कमल बोदले, श्री किशोर पटेल, श्री योगेश साहू, श्री मोहनलाल एवं सभी कर्मचारियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों छात्राओं को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।