शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा के परिसर में किया गया वृक्षारोपण।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा, 21 जुलाई 2025 – शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कलेक्टर जिला बालोद के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कविता सिंह मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।
शिक्षकों व ऑफिस कर्मचारियों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर फूलदार और फलदार वृक्ष लगाए। इस दौरान दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद श्री बीरेंद्र साहू विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, उन्होंने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय की सराहना की।
प्राचार्य डॉ. कविता सिंह ने कहा, वृक्षारोपण करना और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है, ताकि हम एक स्वस्थ और सुंदर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ठाकुर सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. अनुग्रहिता जॉन, डॉ. सरिता स्वामी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, यामिनी देवी, कांति नेताम, राकेश कोठारी, ओमेश्वरी मंडावी व आफिस कर्मचारी द्रौपदी कोर्राम, कमलेश सुधाकर, यादव राम शांडिल्य उपस्थित रहे और वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।