छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
दल्लीराजहरा के साहू सदन में कल 25 मई की विशाल रक्तदान शिविर

नवभारत news 24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।दल्लीराजहरा सहित आस पास के जिले भर में रक्तदान की सबसे बड़ी संस्था डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप दल्लीराजहरा ने 25 मई को नगर के साहू सदन, बस स्टैंड के पीछे सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया है।
संस्था ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान महादान करने की अपील की है आपके रक्त दान से किसी को नई जिंदगी मिलती है।इस दिन सभी रक्तवीरों का सम्मान हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर किया जाएगा।