राजहरा परिवहन संघ के द्वारा डडसेना पुलिया पर रोकी BSP की गाड़ियां
एसडीएम व बीएसपी अधिकारी पहुंचे मोके पर

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/राजहरा परिवहन संघ के द्वारा अपनी
पांच सूत्रीय मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर विगत कई दिनों से माइंस ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन कर रहा था लेकिन शासन, प्रशासन के द्वारा उचित पहल नहीं होने पर आज सुबह से डड़सेना पुलिया में अनिश्चित कालीन चक्का जाम का ऐलान कर BSP की गाड़ियों को रोककर चक्का जाम कर दिया गया चक्का जाम के बाद BSP प्रशासन कुम्भकर्णीय नींद से जागकर चक्का जाम स्थल पर श्री अरुण कुमार जी एम महामाया दुलकी माइंस, डॉ जे एस बघेल उप महाप्रबंधक, माया राम ठाकुर झरनदल्ली,आतिश मिश्र आंदोलनकरियो से बात करने पहुंचे वही एसडीएम श्री आर के सोनकर भी पहुंचे चर्चा उपरांत यह सहमति बनी है कि कल दिनांक 26 नवम्बर को शाम 4 बजे बीएसपी गेस्ट हाऊस में जिला प्रशासन से कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं बीएसपी के भिलाई के आला अधिकारियों के साथ परिवहन संघ का प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता कर निर्णय लिया जायेगा। आंदोलन स्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा,नगर निरीक्षक सुनील तिर्की सहित पुलिस बल सुबह से डटे हुए हैं।
चक्का जाम स्थल पर राजहरा परिवहन संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तुली, सरबजीत सिंह, वीरेंद्र पशीने, जगजीत मरवाह, अशोक लोहिया, लवली छतवाल, सुनील जयसवाल, अनिल सुथार, संतोष देवांगन, रवि जयसवाल, अजय अग्रवाल, सुरजीत पन्नू, संतोष कोशी के साथ राजहरा परिवहन संघ के सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं वही आंदोलन को समर्थन देने के लिए राजहरा व्यापारी संघ से गोविंद वाधवानी, प्रेम जायसवाल, रमेश मित्तल,आलोक गुणधर, अमित जायसवाल, बादशाह लालवानी सहित नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेशर, सहित अनेको कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।