छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

शिव मंदिर गांधी चौक से निकली कावड़ यात्रा

पूरे नगर भर्मण कर प्राचीन झरन मंदिर जल लेने पहुंचे

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड 20 गांधी चौक बीएसपी कुआ के पास स्थित शिव मंदिर से महिलाओं ने कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा गांधी चौक से निकल कर गुप्ता चौक,जैन चौक, नगर पालिका से पुराना बाजार होते हुए झरन मंदिर पहुँची। जहा पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने शिव मंदिर में भगवान का जलाभिषेक किया। जल लेकर कांवडिय़ों का जनसैलाब नजर आया। हजारों की तादाद में महिला- पुरूष शिवभक्त के रूप में कांवड़ लेकर रवाना हुए। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए वार्ड 21 की महिलायें भी शामिल हुई । नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर की अगुवाई में वार्ड 20 से कांवड यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोग भगवान शिव की आराधना करते हुए बोल बम के नारों के साथ आगे बढ़े। यह पहला मौका है जब वार्ड 20 के महिलाओं ने कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। लंबे समय से इस क्षेत्र में ऐसे धार्मिक आयोजन कराने की मांग उठती रही। कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। सावन महीने में भगवान शिव की स्तुतिगान करते बोल बम का नारा लगा रहे थे। डीजे की धुन पर थिरकते हुए युवा आगे बढ़े। आयोजन के संबंध में नपा अध्यक्ष शिबु नायर ने कहा कि इस कावड़ यात्रा को आने वाले वर्ष में और अधिक भव्य बनाएंगे इसके लिए हम सबको मिलकर योजना बनानी होगी। वार्ड 20 से निकली कावड़ यात्रा शहर की परिक्रमा करते हुए 5 किमी की दूरी धूप में नंगे पांव तय करते हुए भक्त बोल बम का नारा लगाते आगे बढ़े। शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद, आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। इस दौरन वार्ड पार्षद रोशन पटेल ,राजेश, राजा ,वीरेंद्र भारद्वाज, सरिता पटेल, लक्ष्मी भारद्वाज, सुशीला, मीना देवांगन, सरिता , सहित वार्ड के सैकड़ो महिला उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button