शिव संस्कार धाम से झरन मंदिर तक कावड़ यात्रा में महादेव की पालकी उठाने उमड़ी शिव भक्तों की भीड़।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ शिव संस्कार धाम से सावन के चौथे सोमवार को एक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई झांकी स्वरूप महाकाल की पालकी आकर्षण का केंद्र रही सभी शिव भक्तों द्वारा कांवर लेकर शिव संस्कार धाम से भक्तों का दल रवाना हुआ महाकाल की पालकी को कंधे में उठाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाएं भी आगे रही यात्रा जैन भवन चौक से होते हुए गुप्ता चौक से होते हुए झरन मैया मंदिर को गई रास्ते में सेवा भाव से शिव भक्तों के द्वारा शरबत, फल ,और जलपान की व्यवस्था कर पुण्य अर्जित किए।
सभी शिव भक्तों ने झरन मंदिर स्थित प्राचीन झरने के कुंड से से जल लेकर शिव संस्कार धाम शिवलिंग पर वापस आकर जल चढ़ाएं और अपने मन की कामनाओं को भगवान भोलेनाथ के चरणों में अर्पित किए इस कांवर यात्रा में बोल बम कांवरिया समिति के साथ अतिथि के रुप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरोबी वर्मा, DAV स्कूल के प्राचार्य के शेखर राव, सर्व समाज महिला समिति की अध्यक्ष नंदा पसीने और शिव संस्कार धाम की महिला, एवं पुरुषौ के साथ सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।