छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

श्रीमती अनिला भेन्डिया विधायक के मुख्यआतिथ्य में कांग्रेस कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित आवश्यक बैठक रखी गई।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के तत्वावधान मे लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेन्डिया जी के मुख्यातिथिय कांग्रेस कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव के संबंधित आवश्यक बैठक रखी गई।

स्वागत भाषण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर ने दिया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सब एक जुट होकर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाए साथ अध्यक्ष पद के दावेदार और पार्षद पद के दावेदारों से कहा कि जिसको भी टिकट मिले सब एक जुट होकर उसको जिताना है बागी और निर्दलीय होकर चुनाव नहीं लड़ना नाराज़ नहीं होना।

संचालन ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री विवेक मसीह ने और आभार प्रदर्शन पूर्व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा, प्रदेश महामंत्री इंटक अभय सिंह,जिला महामंत्री काशी राम निषाद,श्रीमती संगीता नायर अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, जिला सचिव रवि जायसवाल, युवराज साहू, विजय जोगदंड,के ईश्वर राव, रामजतन भारद्वाज, तिलक मानकर,जिला अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदीप बबलू,जुबैर अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंखक विभाग,पार्षद रुकसाना बेगम , रोशन पटेल, स्वप्निल तिवारी, चंदू सिंहा, सूरज विभार,बृज मोहन सिंह नेताम, श्रुति यादव, विजय लक्ष्मी, प्रमोद तिवारी, ममता पांडेय, अप्पू महेन्द्रन, जगदीश श्रीवास, राजकुमार साहू,नयूंम खान,रामू शर्मा, रूबी एंथोनी,सुदामा शर्मा, जितेंद्र मेश्राम,जोगेन्द ठाकुर, भरत देवांगन, परितोष हंसपाल,अयान अहमद ,जसविंदर गिल ,रफीक कुरैशी ,विलियम भौरा, जावेद खान, बसंत साहू, फ्रांसिस कोलिन, विलसन मैथ्यू, प्राची गायकवाड़ सिंहा, सरस्वती साहू,आकाश सिंह, राकेश जायसवाल, संजय सोनवानी, राजेंद्र निषाद, बबला खापर्डे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button