छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

श्री गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल में गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए “गुरुवर तुम्हें प्रणाम” थीम के साथ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा
16 सितम्बर को दल्लीराजहरा के हृदय स्थल में स्थित श्री गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल में गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए “गुरुवर तुम्हें प्रणाम” थीम के साथ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल के 1997 से 2000 तक पास आउट हुए पूर्व छात्र-
छात्राओं द्वारा किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों का सम्मान करना है जिन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय
देकर इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखी थी. सम्मान की कड़ी में सर्वप्रथम दिवंगत शिक्षक शिक्षिकाओं श्रीमती जी.एस.कुमार मैडम श्री करवाडे सर एवं श्री सहगल सर के परिवार वालों को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात श्री पी. आर. इन्दौरिया सर, श्री शर्मा सर,श्री पी. के. साव सर, श्री किशोर वैष्णव सर, श्री एस. कुरैशी सर, श्री श्रवण सर, श्री इंद्रजीत देवांगन सर, श्री रमेश बैस सर, श्री
मोहनदास मानिकपुरी सर श्री वीरेंद्र सिंह सर, श्री आर.आर. शुक्ला सर, श्रीमती मनजीत मल्ली मैडम, सुश्री सरला मैडम, गीता शुक्ला मैडम, श्रीमती पुष्पा साव मैडम, श्रीमती साधना रानी ठाकुर मैडम श्रीमती अम्बा’ बैस मैडम विनितांजलि दास मैडम, सुश्री किरण
श्रीवास्तव मैडम, सुश्री सुमन श्रीवास्तव मैडम, सुश्री अंजू श्रीवास्तव मैडम, श्रीमती अनीता ठाकुर मैडम को सम्मानित किया गया.
आयोजन में सर्वप्रथम सरस्वती मां के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया उसके बाद स्वागत गीत स्वागत भाषण तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. सभी शिक्षकों द्वारा आशीर्वाद स्वरुप अपने-अपने विचार
रखे गए, तथा इस आयोजन को आने वाली पीढ़ी के लिए नीव का पत्थर कहा. सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भारी मन और नम आँखों से एक दूसरे से विदाई ली।
इस बेहतरीन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं (जूनियर) आशा साहू, अनिल कुकरेजा, विनायक बुरंगे, प्रफुल्ल बोडखे, प्रणेश जैन, आरती जायसवाल, झूमझूम सरकार, किशोर कराडे (सिनियर), मुनमुन सिन्हा यामिनी राठौर, संगीता, रितू, डॉली, प्रेमा राव, रेखा जैन, पिंकी, मीना, संजू जायसवाल, स्मिता, भारती, आशा, गोदी नसरीन, डिक्सन मैथ्यू, श्रीनू प्रसाद, बासवेल जोसेफ, अमित अग्रवाल, तलविंदर सिंह, राजा संधू, बैंजिल एंथोनी, जनार्दन, कमलेश जैन, चंद्रेश नाहटा, विक्रमजीत सिंह, बहादुर सिंह, अली अंसारी, हरविंदर सिंह, कलीम
बड़गुजर, राजमल जैन, रवि गोगड़, देवराज जैन, विजय संचेती, विकास कथूरिया, सुनील, बलराम साहनी, हरजीत सिंह भाटिया, अब्दुल, संतोषकुरील, परमेश्वर डहवाल,संतोष जैन व अश्वनी कुमार थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button