छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

संकुल केंद्र कुमुड़कट्टा में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

नवभारत news 24/ रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।संकुल केन्द्र कुमुड़कट्टा विकास खण्ड डौण्डी में 2 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ । जिसमें संकुल केन्द्र से पदोन्नत हुए शिक्षको एवं संकुल में पदोन्नत होकर आये शिक्षको का स्वागत किया गया । श्री ए.आर.सिवाना संकुल समन्वयक की मुख्य अतिथि एवं श्री बी.एल.साहू प्रधान पाठक कुमुड़कट्टा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए l इस अवसर पर श्री सी.आर.नायक तहसीलदार डौण्डी के द्वारा समस्त शिक्षकों को शुभकामनाऐं दिये l उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बारे में प्रचलित है की शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर प्रकाश देता है l एक डॉक्टर गलती करता है तो एक मरीज मरता है l एक इंजीनियर गलती करता है तो एक पुल गिरता है , लेकिन एक शिक्षक यदि छात्र को गलत शिक्षा देता है तो पूरे राष्ट्र मरता है क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है l
शिक्षक को कर्तव्य निष्ठा होना चाहिये l कर्मचारियों के जीवन में पदोन्नति का अवसर बहुत सुखद और महत्वपुर्ण होता है l कर्मचारी 7के पदोन्नति होने पर उन्हें उच्च पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलता है l जिनसे कर्मचारियों की कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ती है । जिसे हमें बहुत ही ईमानदारी से निभाना चाहिये । शिक्षको की पदोन्नति पर विद्यालय परिवार की ओर से पदोन्नति होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जिसमें श्री रमेश कुमार मरकाम श्री छत्रपाल देशमुख श्री गर्वणा सर श्रीमती कोमल राव श्रीमती सत्तो नरेटी श्री घनंजय देंवागन श्री भुपेन्द्र साहू श्री नीलकंठ साहू श्री पवन साहू श्री नुतन साहू श्री सी आर वासु श्री उमेश पाल श्री कश्यप सर सभी पदोन्नत शिक्षकों को संकुल परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किया । कार्यक्रम में श्री सुरेश यादव प्रधान पाठक श्री सम्मेलाल टेकाम श्री देवव्रत रक्षित श्री तरूण कुमार साहू श्री भास्कर सिंह ठाकुर श्री ए . रमेश श्री राजूराम कोसरे श्री चितरंजन सिवाने श्री एस . के . दिवाकर श्री पी.एल. साहू श्री योगेश्वर ठाकुर श्री नेताम सर ;श्री मोरध्ज ठाकुर सर एवं संकुल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button