छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

संकुल नया बाजार राजहरा मे शासन की NAS प्रशिक्षण के तहत” परख” हेतु मॉक टेस्ट का आयोजन 9 नवंबर को होगा

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/  संकुल नया बाजार राजहरा मे शासन की NAS प्रशिक्षण के तहत” परख” हेतु मॉक टेस्ट का आयोजन कक्षा 3,6 एवं 9 में आयोजित किया जाना है l जिसके तहत प्रथम मॉक टेस्ट का आयोजन 9 नवम्बर को किया जाना है. इस हेतु समग्र शिक्षा बालोद के जिला मिशन समन्वयक श्री अनुराग त्रिवेदी जी के द्वारा राजहरा की सभी शासकीय संस्थाओं एवं अशासकीय संस्थाओं निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल, Dav स्कूल, लिटिल बर्ड्स स्कूल आदि में परख के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एवं टेस्ट के बारे मे आवश्यक तैयारी की समीक्षा किया गया l उनके द्वारा माक टेस्ट चार चरणों में होगा, की जानकारी दिया गया l चार चरण 9,16,23,30 नवम्बर को आयोजित होंगे. उसके बाद दिसम्बर में NAS परख का टेस्ट होगा. त्रिवेदी सर जी के द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन बच्चों के स्तर को जानने एवं कमजोर क्षेत्र में सपोर्ट करते हुए पूर्ण अभ्यास कराने हेतु किया जाना है. साथ ही राज्य एवं जिला कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए मॉडल प्रश्नों एवं प्रश्न पत्रों का ओ.एम. आर. शीट. में बच्चों को उत्तर देना का अभ्यास कराने से सम्बंधित है. बताया गया.appar id के बारे में पालको से सहमति लेना है की जानकारी भी दिया गया. शासन द्वारा कक्षा 9 से 12 के बच्चों हेतु अपार id बनाने की योजना लाई गई है. जिसमे बच्चों के शैक्षिक डॉक्यूमेंट को सहेज कर रखा जायेगा.

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button