छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवा मंच का होगा गठन – रामदास मानिकपुरी

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ समन्वय समिति द्वारा समिति की आवश्यक बैठक रामदास मानिकपुरी की अध्यक्षता में रखी । जिसमें समिति के सचिव श्री तोरण लाल साहू द्वारा बैठक का एजेण्डा के बारे में बताया गया। बैठक कर विषय , प्रतिवर्षानुसार होली महोत्सव मनाने के बारे में वार्षिक सदस्यता अभियान और भवन लोकार्पण तथा संगठन की मजबूती हेतु प्रत्येक छत्तीसगढ़िया समाज ने बैठक निर्धारण पर चर्चा हेतु प्रस्ताव किया गया।
अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी ने विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति के परम्परा अनुसार होली मिलन समारोह सभी समाज मिलकर मनाएंगे । संगठन की मजबूती हेतु युवा मंच का गठन अति आवश्यक है। क्योंकि आज के युवा कल के भविष्य है। आगामी समय में इन्ही युवाओ के द्वारा ही समाज एवं संगठन चलना है। प्रत्येक छत्तीसगढ़िया समाज से कम से कम 5 युवाओ को लेकर युवा मंच का गठन किया जायेगा। लोकसभा चुनाव के बाद भव्य रूप से भवन का लोकार्पण करने का निर्णय लिया गया। भवन का विस्तार एवं रंगरोगन के लिए तथा शेष बने कार्य को पूर्ण करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर को स्मरण कराने हेतु प्रतिनिधि मण्डल मिलने जायेगा एवं जल्द ही काम शुरू करने के लिए अनुरोध किया जायेगा।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद जी ने अपना विचार रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ समन्वय समिति को मजबूत करने के लिए राजहरा नगर पालिका के प्रत्येक छत्तीसगढ़िया पार्षद को जोड़ने की बात कही एवं शासन प्रशासनः के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना को आम जनता तक पहुंचे इसके लिए शिविर लगाना चाहिए। सभी समाजों को जोड़कर रखना चाहिए। समिति के संरक्षक श्री श्याम लाल साहू ने कहा कि अभी भी बहुत से कार्य करना है। बाथरूम बनाना है, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कोचिंग क्लास चलाना चाहिए। पूर्व में मंत्री अनिला भेडिया द्वारा घोषणा किया गया है जो अभी तक अधूरा है, उसे पूरा करना है। लोकसभा चुनाव के बाद एक बड़ा कार्यकम कराना है। जनहितार्थ कार्य के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ।दानसिंग चन्द्राकर ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में मुख्य रूप से रामदास मानिकपुरी, तोरण लाल साहू, दानसिंग चन्द्राकर, काशीराम निषाद, राधेश्याम साहू, चेतन लाल, गोपी निषाद, पूरण मंडावी, गोरेलाल मिश्रा, विष्णु चन्द्रवंशी उमेश पटेल, हंस कुमार, चैतराम सार्वा, रेखा पारकर, ममता घराना, सुनीता भाडेकर, चम्पा साहू, योगेश यादव, मीना दास आदि उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button