छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

संपत्तिकर, समेकितकर जलकर तथा दुकान किराया राशि जमा करने हेतु अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 तक जमा कर अधिभार से बचे :- भूपेंद्र वारडेकर

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ संपत्तिकर, समेकितकर जलकर तथा दुकान किराया राशि जमा करने हेतु अंतिम तिथि 31.03 2025 तक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में टैक्स जमा करने निर्धारित किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत विगत वर्ष की भांति संपत्तिकर, समेकित कर,जलकर जमा करने हेतु अंतिम तिथि में 2 दिवस की विशेष छूट प्रदान करते हुए दिनांक 2 अप्रैल 2025 तक निर्धारित किया गया है। जो करदाता अपना टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं वह नगर पालिका दल्ली राजहरा के राजस्व विभाग मे जमा कर कर सकते हैंl इसके बाद टैक्स की राशि में सवा 6% सरचार्ज व ₹1000.00 रु. अधिभार अतिरिक्त राशि के साथ संपत्ति कर की राशि जमा करना अनिवार्य होगा ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button