छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी संतोष देवांगन को नगर पालिका परिषद राजहरा के अध्यक्ष पद के लिए चक्की (जाॅता) क्रं-03 पर मुहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील- संयुक्त मोर्चा

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी संतोष देवांगन को नगर पालिका परिषद राजहरा के अध्यक्ष पद के लिए चक्की (जाॅता) क्रं-03 पर मुहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील- संयुक्त मोर्चा

संयुक्त मोर्चा ही क्यों?
क्योंकि दल्ली राजहरा श्रमिक बहुल नगरी है। इस नगरी के समस्याओं का समाधान एवं नगर के विकास की सही नीति श्रमिक संगठन ही बेहतर समझ सकता है। केन्द्र, राज्य एवं दल्ली राजहरा में लगातार भाजपा एवं काग्रेंस की सरकार व नगर पालिका अध्य्क्ष होने के बावजूद राजहरा का विकास न होकर उल्टा आबादी घटते गया है। रोजगार के अवसर कम हुए। राजहरा से आधी से भी कम आबादी के बावजूद बालोद जिला बन गया जबकि राजहरा में ढंग का कोई भी सरकारी कार्यालय नहीं है। यह सब भाजपा/कांग्रेस के शासन में ही हुआ है। बालोद जिला को सर्वाधिक राजस्व (रायल्टी, डीएमएफ फंड) दल्ली राजहरा से मिलने के बावजूद राजहरा की मुलभुत समस्याओं (सड़क, नाली, बिजली, पानी आदि) से निरंतर जूझना पड़ रहा है। यह सब भाजपा/कांग्रेस की शोषणकारी नीति एवं भ्रष्टाचार के कारण है।
अतः राजहरा के सर्वांगीण विकास के लिए संयुक्त मोर्चा के संयुक्त प्रत्याशीयों (अध्यक्ष, पार्षद)को भारी बहुमत से विजयी बनायें।

संतोष देवांगन ही क्यों?
1) संतोष देवांगन को नगर पालिका परिषद राजहरा के विकास के लिए लगातार पार्षद व उपाध्यक्ष पद रहने के कारण अन्य प्रत्याशियों के तुलना में बेहतर अनुभव है।
2) संतोष देवांगन द्वारा पिछले समयों में राजहरा के विकास हेतु डीएमएफ फंड, केन्द्रीय विद्यालय, बाईपास सड़क, 100 बिस्तर अस्पताल के साथ ही क्षेत्रीय बेरोजगारों के रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए, सड़क दुर्घटना में मुआवजा/रोजगार देने, पुराना बाजार को धुल एवं दुर्घटना मुक्त करने बीएसपी माइंस गाड़ियों के लिए अलग से सड़क निर्माण, बीएसपी एवं रेलवे क्षेत्र में रह रहे निवासियों को मालिकाना पट्टा, नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने आदि अनेकों संघर्ष किया गया है। इन्हीं सब जनहित/नगर हित में किए गए संघर्ष के कारण संतोष देवांगन पर आज भी 18 केस दर्ज है। जबकि अन्य प्रत्याशी के द्वारा राजहरा के विकास के लिए कोई संघर्ष नहीं किया गया है।
3) भाजपा एवं काग्रेंस प्रत्याशियों द्वारा जहाँ चुनाव के लिए बेतहाशा (लाखों/करोड़ों रुपये) खर्च किया जा रहा है। निश्चित ही जो जितना खर्च करेंगे वह चुनाव जीतने पर उसका कई गुना नगर विकास की राशि का भ्रष्टाचार करके वसूली करेंगें।
दुसरी ओर संयुक्त मोर्चा/संतोष देवांगन द्वारा नहीं के बराबर खर्च किया जा रहा है। अतः भ्रष्टाचार मुक्त विकास किया जायेगा।

दल्ली राजहरा के सम्मानित मतदाताओं कल 11 फरवरी को आपके द्वारा किया गया मतदान ही राजहरा का भविष्य तय करेगा। अतः आप सभी से संयुक्त मोर्चा का विनम्र अपील है कि नगर हित में उजड़ते राजहरा को बचाने, रोजगार के अवसर सृजित करने, मुलभुत समस्याओं के निराकरण आदि के लिए जाति, धर्म से उपर उठकर संघर्षशील, निर्भिक एवं जूझारु प्रत्याशी संतोष देवांगन को नगर पालिका परिषद राजहरा के अध्यक्ष पद के लिए चक्की (जाॅता) क्रं-03 पर मुहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनायें।
आप सभी से यह भी अपील है कि अपने समस्त जान पहचान के लोगों, दोस्तों, सहकर्मियों, तक यह अपील अवश्य पहुचायें।

क्रांतिकारी अभिवादन के साथ
विनित : संयुक्त मोर्चा

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button